Weather Updates: पश्चिमी हिमालयी राज्यों से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक भारी बारिश हो रही है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, और झारखंड समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. पिछले 36 घंटों में देशभर में भारी बारिश के चलते 47 लोगों की जान चली गई, जिनमें से 32 उत्तर प्रदेश, 11 मध्य प्रदेश, और 4 राजस्थान से हैं. ज्यादातर मौतें मकान और दीवार गिरने के कारण हुई हैं, जबकि 38 लोग घायल हुए हैं.
उत्तराखंड मौसम (Rain and landslides in Uttarakhand)
उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है, जिसके कारण केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है और शुक्रवार को सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत 14 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
आईएमडी के अनुसार, उत्तर भारत और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. इनमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, और झारखंड शामिल हैं. खासकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
दिल्ली मौसम (Delhi weather)
दिल्ली-एनसीआर में भी शुक्रवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 25 से 35 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. रुद्रप्रयाग जिले में बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा को रोकना पड़ा, और लगभग 2,500 यात्री सोनप्रयाग में फंसे हुए हैं. राज्य में 168 मार्ग बंद हो चुके हैं, और कई जगहों पर भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.
हिमाचल प्रदेश मौसम (Himachal Pradesh weather)
हिमाचल प्रदेश में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां 37 सड़कें बंद हैं और 106 बिजली योजनाएं प्रभावित हुई हैं. राज्य के कुछ इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है.धारचूला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन का पहला हिमपात हुआ है, जबकि मुनस्यारी और किन्नौर की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी दर्ज की गई है. राजस्थान के निचले इलाकों में लगातार बारिश से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. धौलपुर, भरतपुर, कोटा और प्रतापगढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है, और कई बांधों के गेट खोलने पड़े हैं.
यूपी में बारिश का अलर्ट (UP Rain Alert)
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बारिश का पानी ट्रैक पर भर गया, जिससे 10 ट्रेनें प्रभावित हुईं. सिग्नल फेल होने के कारण ट्रेनें कुछ समय तक रुकी रहीं, और कई स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश के चलते 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से दतिया में 7 लोग एक मकान पर दीवार गिरने से मारे गए. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी