लिंक्डइन पर व्यक्ति ने क्या लिखा?
व्यक्ति ने अपने लिंक्डइन अकाउंट से एक चौकाने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनकी खुद की तस्वीर लगी हुई है और उसके ऊपर लिखा हुआ है “रेस्ट इन पीस”. यह शब्द जब कोई व्यक्ति मर जाता है, तब उसके लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन एक जीवित व्यक्ति द्वारा खुद की तस्वीर के ऊपर यह लिखना हैरान कर देने वाला था.
लिंक्डइन को क्यों किया धन्यवाद
प्रशांत हरिदास ने अपनी तस्वीर के नीचे पोस्ट में लिखा, “लिंक्डइन हर चीज के लिए धन्यवाद. इंडस्ट्री लीडर्स मुझे या तो भूल गए हैं या मुझे अनदेखा कर रहे हैं. मुझे खुद को और बेहतर तरीके से संवारने के लिए प्रेरित कर, मेरे ही पैसे खर्च करवाने के लिए धन्यवाद ताकि आप भी मुझे भूल सकें. मुझे इस बात का पता है कि मेरे इस पोस्ट के बाद कोई भी मुझे नौकरी पर नहीं रखेगा. चाहे मैं कितना भी अच्छा अपने काम में क्यों न हूं या मैंने कितनी भी सिफारिशें क्यों न करवाई हों.”
मेरी नौकरी पाने की उम्मीद मर चुकी हैं
आगे उन्होंने पोस्ट में बताया कि उनकी नौकरी पाने की इच्छा और कोशिशें अब मर चुकी हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि भले ही वह अभी निराश हों, लेकिन खुद को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाने वाले हैं. उन्होंने पोस्ट में इस पर चर्चा करते हुए लिखा, “मैं इसके कारण खुद को मारने वाला नहीं हूं. जीवन में बहुत कुछ है अभी करने के लिए. अलग-अलग तरह के खाने का स्वाद लेना है. अलग-अलग जगहों में जाकर घूमना है. मेरी नौकरी पाने की उम्मीद मर चुकी है. अब चीजों को ठीक करना है, अपने जीवन की व्यस्तता के साथ रहने की कोशिश करना चाहता हूं. लगभग 3 साल तक बेरोजगार रहना और अपने जीवन के प्यार से अलग रहना बहुत कठिन है.”
इस पोस्ट के सामने आने के बाद लोगों ने लिंक्डइन पर आदमी को सहानुभूति देते हुए हिम्मत न हारने की राय दी है. लोगों का कहना है भले ही देरी हो गई हो, लेकिन यदि आप कोशिश नहीं छोड़ेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.
यह भी पढ़े: Weather Update: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी, रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना, कई राज्यों में बारिश की चेतावनी