Watch Video: पति के सामने पत्नी को दबोच ले गया शेर, देखें खौफनाक मंजर का वीडियो

Watch Video: पति से बहस कर कार से उतरी महिला पर जंगल में शेर ने हमला कर दिया.

By Aman Kumar Pandey | March 22, 2025 2:46 PM
feature

Watch Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को दहला दिया है. वीडियो में एक महिला अपने पति से जंगल के बीच बहस करते हुए कार से बाहर निकल जाती है और तभी एक शेर अचानक हमला कर देता है. यह वीडियो जंगल में कार से उतरने की लापरवाही का सबक भी है, जो जंगली जानवरों के खतरों की अनदेखी करने पर गंभीर नतीजे दिखाता है.

कैसे हुआ हादसा?

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि महिला ने अपनी कार को जंगल के किनारे रोका और अपने पति से गुस्से में बहस करने लगी. कुछ ही पलों बाद, घात लगाए बैठे शेर ने अचानक जंगल से बाहर निकलकर महिला पर हमला कर दिया. शेर ने इतनी तेजी से महिला को दबोचा कि पति कुछ समझ पाता, उससे पहले ही शेर महिला को घसीटते हुए जंगल के अंदर ले गया.

पति कुछ नहीं कर सका

इस पूरी घटना के दौरान महिला के पति को अपनी पत्नी को बचाने का कोई मौका ही नहीं मिला. शेर के अचानक हमले ने उसे हैरान कर दिया और महिला को बचाने का प्रयास करने से पहले ही शेर ने महिला को अपने पंजों में जकड़ लिया और जंगल की ओर भाग गया.

वीडियो हुआ वायरल

यह वीडियो @crazyclipsonly नामक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से साझा किया गया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया और नेटिजन्स के मिश्रित रिएक्शन सामने आ रहे हैं. लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे सावधान रहने की चेतावनी के तौर पर देख रहे हैं.

घटना का समय और स्थान अज्ञात

हालांकि, इस घटना के स्थान और समय को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस वीडियो ने जंगल में घूमने वाले लोगों को यह सख्त संदेश दिया है कि जंगली जानवरों के क्षेत्र में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां जंगल के करीब जाने या जानवरों को नजरअंदाज करने से गंभीर हादसे हो चुके हैं. यह वीडियो लोगों को सतर्क और जागरूक करने का काम कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: पति सौरभ को जान से मारा, फिर प्रेमी साहिल के लिए केक मंगवाया, वीडियो वायरल 

इसे भी पढ़ें: महायज्ञ में ब्राह्मणों पर गोलीबारी, 3 पंडित घायल, इलाके में दहशत, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version