Viral Video: शेर को बकरी की तरह हांकता दिखा शख्स, वीडियो देखेंगे तो रह जाएंगे दंग
Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को बकरी तरह एक शेर को हांकते हुए देखा जा सकता है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है, शख्स की हिम्मत की सराहना कर रहा है. आइये आपको बताते हैं, वायरल वीडियो की पूरी कहानी.
By ArbindKumar Mishra | January 8, 2025 8:19 PM
Viral Video: सोशल मीडिया में शेर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि शेर रेलवे ट्रैक पर आ जाता है. जिसे एक शख्स लाठी लेकर भगाते हुए दिख रहा है. वीडियो में कुछ लोगों के बोलने की आवाज भी आ रही है. बड़ी बात है कि बिना किसी भय के शख्स आराम से एक लाठी के सहारे शेर को ट्रैक से भगा देता है. वीडियो देखकर लोग शख्स की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं.
कहां का है वीडियो?
शेर को ट्रैक से भगाने का वीडियो गुजरात के भावनगर रेलवे डिवीजन के लीलीया स्टेशन के करीब का बताया जा रहा है. शेर को भगाता हुआ शख्स कोई और नहीं बल्कि वनकर्मी है.