Liquor Shop Closed : देश में नेशनल हॉलीडे, धार्मिक त्यौहार में ड्राई डे घोषित किया जाता है. सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के लिए पूरे देश में ड्राई डे का ऐलान किया जाता है. इस बीच होली का त्योहार आ रहा है. इस दिन भी शराब की दुकानें बंद रहने वाली है. आइए आपको बता दें कि किस–किस दिन शराब की दुकान मार्च और इसके अगले महीने बंद रहेंगी.
मार्च 2025 में कब–कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें?
- 14 मार्च (शुक्रवार), होली: रंगों का जीवंत त्योहार जो पूरे देश में मनाया जाता है. इस दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
2. 31 मार्च (सोमवार), ईद-उल-फितर: रमजान के अंत में पूरे भारत में मनाया जाता है. इस दिन शराब की दुकान बंद रहती है.
अप्रैल 2025 में कब–कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें?
- 6 अप्रैल (रविवार), राम नवमी: भगवान राम के जन्म का उत्सव.
2. 10 अप्रैल (गुरुवार), महावीर जयंती: भगवान महावीर के जन्म का उत्सव.
3. 14 अप्रैल (सोमवार), अंबेडकर जयंती: डॉ. बी.आर. अंबेडकर के जन्म का उत्सव.
4. 18 अप्रैल (शुक्रवार), गुड फ्राइडे: पूरे देश में ईसाईयों द्वारा मनाया जाने वाला पर्व है.
मई 2025 में कब–कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें?
- 1 मई (गुरुवार), महाराष्ट्र दिवस: महाराष्ट्र में राज्य के गठन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
2. 12 मई (सोमवार), बुद्ध पूर्णिमा: भगवान बुद्ध के जन्म का उत्सव.
जून 2025 में कब–कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें?
- 7 जून (शनिवार), ईद-उल-जुहा: दिल्ली में मनाया जाने वाला एक मुस्लिम त्यौहार.
जुलाई 2025 में कब–कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें?
- 6 जुलाई (रविवार), मुहर्रम और आषाढ़ी एकादशी के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकाने.
2. 10 जुलाई (गुरुवार), गुरु पूर्णिमा: आध्यात्मिक गुरुओं का सम्मान करने का दिन.
ड्राई डे क्या होते हैं?
ड्राई डे वे खास दिन होते हैं जब लाइसेंस प्राप्त दुकानों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. ये दिन आमतौर पर नेशनल हॉलीडे, धार्मिक त्योहारों और चुनाव के दिनों के साथ देखने को मिलते हैं. बिहार, गुजरात, नागालैंड, मिजोरम और लक्षद्वीप जैसे कुछ राज्यों ने शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.