LK Advani Health Update: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रही है. बताया जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों के अंदर उन्हें आईसीयू से बाहर निकाला जा सकता है.
इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं आडवाणी
देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें 12 दिसंबर को भर्ती कराया गया था. बीजेपी के वरिष्ठ नेता फिलहाल आईसीयू में डॉ विनीत सूरी की देखरेख में हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि 97 वर्षीय नेता की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है.
इस साल कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं लालकृष्ण आडवाणी
इस साल अगस्त में आडवाणी को नियमित फॉलो-अप जांच के लिए इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें 3 जुलाई को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ समय तक रहने के बाद छुट्टी दे दी गई थी. इस साल की शुरुआत में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रात भर निगरानी के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.
इसी साल भारत रत्न से सम्मानित हुए आडवाणी
इस साल मार्च में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लालेृरूण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया था. 8 नवंबर 1927 को कराची (वर्तमान पाकिस्तान) में जन्मे आडवाणी 1942 में स्वयंसेवक के रूप में आरएसएस में शामिल हुए. उन्होंने 1986 से 1990, 1993 से 1998 और 2004 से 2005 तक भाजपा अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. 2002 से 2004 तक आडवाणी देश के उप प्रधानमंत्री भी रहे. जबकि 1998 – 2004 तक देश के गृह मंत्री भी रहे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी