LoC Firing : लगातार 10वीं रात पाकिस्तान ने की फायरिंग, भारतीय जवानों ने उसी अंदाज में दिया जवाब

LoC Firing : भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद तनाव बढ़ गया है. इसमें 26 लोग मारे गए थे. भारतीय जवान पाकिस्तान की फायरिंग का लगातार जवाब दे रहे हैं.

By Amitabh Kumar | May 4, 2025 7:31 AM

LoC Firing : पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार दसवीं रात भी नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर क्षेत्रों में अकारण गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने संतुलित और उचित तरीके से जवाब दिया. सेना के प्रवक्ता ने कहा, “3-4 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की.” हालांकि, पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ.

दोनों देशों के बीच गोलीबारी ऐसे समय में जारी है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद तनाव बढ़ गया है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. पाकिस्तान की हर हरकत का भारत माकूल जवाब दे रहा है.

नौवें दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन कहां किया गया?

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर विभिन्न सेक्टर में लगातार नौवीं रात भी भारत और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच गोलीबारी हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की जिसका भारतीय सेना ने सही तरीके से जवाब दिया. इस दिन भी गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई.

यह भी पढ़ें : BSF : पाकिस्तानी रेंजर को बीएसएफ ने दबोचा, घुस गया था भारत में

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इस तरह की घटनाओं में तेजी आई है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे. हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. इसी के कुछ घंटों बाद, 24 अप्रैल की रात से पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर विभिन्न स्थानों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर रहे हैं. इससे सीमा पर तनाव और बढ़ गया है और दोनों देशों के बीच हालात और गंभीर हो गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version