नयी दिल्ली : कोरोनावायरस की जांच के लिए जल्द ही लोकल किट भारत में तैयार हो जायेगी. इसे तैयार करने के लिए वैज्ञानिक और इससे जुड़ी संस्था युद्धस्तर पर काम कर रही है.
इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने बताया कि भारत में जल्द ही लोकल किट तैयार होकर बाजार में आ जायेगा. हम इसपर काम कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि कोरोनावायरस का लोकल किट सबको उपलब्ध हो सके.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किट बनाने का काम विभिन्न चरणों में जारी है. में महामारी और संचार विभाग प्रमुख डॉ आर आर गंगाखेडकर ने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लोकल किट बनाने पर काम कर रही है. जल्द ही हम इसमें सफल हो जायेगें.
इंदौर में 250 किट तैयार- मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए एक कंपनी ने 250 किट तैयार की है. एक किट कीमत 400 रुपये है. यह सभी किट इंदौर में कोरोना से लड़ने वाले डॉक्टरों को दिया जायेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंदौर के डॉक्टराें के लिए प्रशासन ने वहां की स्थानीय कंपनी से कोरोना प्रोटेक्टिव किट बनवाई है, जिसकी लागत 400 रुपये है. इस किट को चीन की तर्ज पर डबल लेयर करने के लिए अधिकारियों ने सूरत से संपर्क कर मटेरियल मंगवाने के प्रयास शुरू किए हैं. बताया जा रहा है कि बाजार में बड़ी कंपनियाें में यही किट तीन गुना महंगे है.
सीडीएसओ वैक्सिन बनाने की तैयारी में– दवा नियामक केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएसओ) ने कोरोना के खात्म के लिए वैक्सिन और दवा बनाने पर काम शुरू कर दिया है. सीडीएसओ ने साथ ही कहा है कि इस कार्य में संस्था जल्द ही सफल हो जायेगी. ऐसी उम्मीद है.
अब तक 19 मौत– भारत में कोरोनावायरस से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मरीजों की संख्या 873 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 149 नये केस मिले हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी

