हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार तीनों राज्यों ने लॉकडाउन लगाने संबंधित खबरों का खंडन किया है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकारों ने कोरोना काल में केंद्र एक फैसले कै ही मानने पर सहमति जताई है, जिसके बाद इन राज्यों में लॉकडाउन लगाने की अटकलें समाप्त हो सकती है.
इन राज्यों में लॉकडाउन लगाए जाने को लेकर केंद्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने के शर्त पर बताया कि लॉकडाउन पर केंद्र सरकार के फैसले को अभी तक किसी ने चुनौती नही दी है और न ही इसपर अपना विचार केंद्र को बताया है. इसलिए लॉकडाउन लागू किया जाना संभव नहीं है. हां, अगर राज्य सरकार सामूहिक तौर पर इस तरह की बात को लेकर आए तो केंद्र इसपर विचार कर सकती है.
Also Read: लॉक डाउन उल्लंघन के मामले में 29 पर प्राथमिकी दर्ज
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के पास कटेनमेंट जोन निर्धारित करने का अधिकार दिया जा चुका है, ऐसे में इस बात की बहुत कम संभावना है कि देश में संपूर्ण लॉकडाउन हो. हां, अगर राज्यों को कोई दिक्कत हो रही है तो, वो कटेनमेंट जोन को सील कर सकती है.
देश में मरीजों की संख्या 3 लाख के करीब- देशभर में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 3 लाख के करीब पहुंच गयी है, जबकि मृतकों की संख्या भी 9000 के आसपास पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे में 10900 से अधिक केस सामने आये हैं, जबकि 350 से अधिक लोगों की मौत हुई है.
पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात- पीएम नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. पीएम और सीएम के बीच में बातचीत दो चरण में होंगे. पहले चरण में 16 जून को 21 राज्यों के साथ और दूसरे चरण में 17 जून को 15 राज्यों के साथ बातचीत करेंगे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra