त्रिवेंद्रम : केरल के पुनालुर तलुक इलाके कैसे एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपने पिता को कंधे पर लादकर 1 किमी तक पैदल दौड़ रहा है. शख्स के पीछे एक बुजुर्ग महिला साथ में सामना लिये उनके पीछे पीछे दौड़ रही है.
#WATCH Kerala: A person carried his 65-year-old ailing father in Punalur & walked close to one-kilometre after the autorickshaw he brought to take his father back from the hospital was allegedly stopped by Police, due to #CoronavirusLockdown guidelines. (15.4) pic.twitter.com/I03claE1XO
— ANI (@ANI) April 16, 2020
एएनआई द्वारा जारी यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही लोग इसको लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कई लोग एम्बुलेंस सेवा नहीं होने को लेकर केरल सरकार की आलोचना भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पुलिस की कहानी वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने इसपर सफाई दी है. पुलिस बताया कि चेकिंग के दौरान शख्स से मेडिकल कागजात मांगे गये थे, लेकिन उन्होंने कागज नहीं दिखाया, जिस कारण ऑटो को जाने से रोक दिया गया.
बताया जा रहा है कि बीमार शख्स कुलथुपुझा का रहने वाला है और उसे पुनालुर तलुक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसे बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया.
मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान– राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी कर इसपर जवाब भी देने के लिए कहा है. घटना के सिलसिले में ‘सू मोटो केस’ दर्ज किया है.
बता दें कि केरल में कोरोना वायरस के अब तक 609 मामले आ चुके हैं. इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 388 है और 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 218 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी