Lockdown : केरल में पुलिस ने रोका तो कंधे पर पिता को उठाकर 1 किमी तक ले गया शख्स, वीडियो वायरल

केरल के पुनालुर तलुक इलाके कैसे एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपने पिता को कंधे पर लादकर 1 किमी तक पैदल दौड़ रहा है. शख्स के पीछे एक बुजुर्ग महिला साथ में सामना लिये उनके पीछे पीछे दौड़ रही है.

By AvinishKumar Mishra | April 16, 2020 2:45 PM
feature

त्रिवेंद्रम : केरल के पुनालुर तलुक इलाके कैसे एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपने पिता को कंधे पर लादकर 1 किमी तक पैदल दौड़ रहा है. शख्स के पीछे एक बुजुर्ग महिला साथ में सामना लिये उनके पीछे पीछे दौड़ रही है.

एएनआई द्वारा जारी यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही लोग इसको लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कई लोग एम्बुलेंस सेवा नहीं होने को लेकर केरल सरकार की आलोचना भी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर पुलिस की कहानी वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने इसपर सफाई दी है. पुलिस बताया कि चेकिंग के दौरान शख्स से मेडिकल कागजात मांगे गये थे, लेकिन उन्होंने कागज नहीं दिखाया, जिस कारण ऑटो को जाने से रोक दिया गया.

बताया जा रहा है कि बीमार शख्स कुलथुपुझा का रहने वाला है और उसे पुनालुर तलुक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसे बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया.

मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान– राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी कर इसपर जवाब भी देने के लिए कहा है. घटना के सिलसिले में ‘सू मोटो केस’ दर्ज किया है.

बता दें कि केरल में कोरोना वायरस के अब तक 609 मामले आ चुके हैं. इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 388 है और 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 218 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version