Budget Session 2023: कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में उठाये जाने वाले मुद्दों और सरकार को घेरने की रणनीति पर गुरुवार को चर्चा की. इसके बाद नियम 267 के तहत विभिन्न विपक्षी सदस्यों के कार्य स्थगन नोटिस अस्वीकार किए जाने के बाद राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष की ओर से भारी हंगामा देखने को मिला है. कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर दो बजे तक के लिए दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा है. विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की कार्रवाई नहीं चल पाई और इसे स्थगित करना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें