Lok Sabha Election 2024: ‘आप’ और कांग्रेस में बनेगा समीकरण! गठबंधन को लेकर सीएम केजरीवाल ने कही यह बात
Lok Sabha Election 2024: यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की बात बनने के बाद दिल्ली से भी बड़ी खबर आ रही है. उम्मीद की जा रही है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सीट शेयरिंग की बात बन सकती है. दिल्ली में कांग्रेस […]
By Pritish Sahay | February 23, 2024 1:17 PM
Lok Sabha Election 2024: यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की बात बनने के बाद दिल्ली से भी बड़ी खबर आ रही है. उम्मीद की जा रही है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सीट शेयरिंग की बात बन सकती है. दिल्ली में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के समझौते के बारे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आने वाले दो तीन दिनों सब चीज सामने आ जाएगा. दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि देखते हैं अगले 2-3 दिनों में क्या होता है. हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन में बहुत देरी हो चुकी है, यह पहले ही हो जाना चाहिए था.
#WATCH | Delhi: When asked about the seat sharing arrangement in Delhi with Congress, CM and AAP convener Arvind Kejriwal says, " Let's see what happens in the next 2-3 days…it has been delayed a lot, it should have happened earlier" pic.twitter.com/loCpVOn1hY
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर विपक्षी एकता खासकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि हम गठबंधन कर रहे हैं या नहीं, इसमें मैं सीधे तौर पर शामिल नहीं हूं. मुकुल वासनिक की अध्यक्षता वाली एक समिति इसमें शामिल है, इसलिए मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस अभी तक शीट शेयरिंग को लेकर एकमत नहीं हो पाई है. इस कारण गठबंधन में पेच फंस रहा है.
#WATCH | On INDIA alliance seat sharing in Delhi, Delhi Congress President Arvinder Singh Lovely says, "I am not directly involved in whether we are having an alliance or not. A committee headed by Mukul Wasnik is involved so I will not be commenting on that." pic.twitter.com/Tt8KwymdeF
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में बात बन गई है. सपा यहां कांग्रेस के साथ 17 सीट शेयर कर रही है. यानी 17 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार खड़े होंगे. गौरतलब है कि हाल के दिनों में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा में ठन गई थी. दोनों दलों के बीच बातचीत ट्रैक पर नहीं आ पा रही था. इस कारण राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मना कर दिया था. इस बीच प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव से फोन पर बात की, जिसके बाद सारी बिगड़ी बात बन गई.