Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद में बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन, दिल का दौरा पड़ने से मौत

Lok Sabha Election 2024: यूपी के मुरादाबाद से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश का दिल्ली के एम्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इसकी पुष्टि मुरादाबाद शहर से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता ने की.

By Pritish Sahay | April 21, 2024 10:14 AM
feature

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से बड़ी खबर आ रही है. मुरादाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कुंवर सर्वेश का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. दिल्ली के एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली. मुरादाबाद से बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. गौरतलब है कि कल यानी शुक्रवार को मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था.

काफी दिनों से थी तबीयत खराब

कुंवर सर्वेश सिंह की गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती थी. यूपी के बाहुबली नेताओं में वो शुमार थे. बीते काफी दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. यहां तक की पार्टी की ओर जब उन्हें टिकट दिया गया था उसी समय से वो अस्पताल में भर्ती थे. चुनवा प्रचार भी बीमारी के कारण वो नहीं कर सके थे.

कैंसर से पीड़ित थे कुंवर सर्वेश सिंह

कुंवर सर्वेश सिंह काफी समय से कैंसर से पीढ़ित थे. जिस समय पार्टी ने टिकट दिया था उसके बाद से ही अस्पताल में एडमिट हैं. उनके निधन से उनके समर्थकों के साथ-साथ पूरी पार्टी में शोक की लहर है. सर्वेश सिंह ने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

यूपी के बाहुबली नेताओं में होती थी गिनती

कुंवर सर्वेश सिंह की गिनती बीजेपी के बाहुबली नेताओं में होती थी. इलाके में उनका काफी दबदबा था. पेशे से वो बजनेसमैन थे. सांसद बनने से पहले वो पांच बार विधायक भी रहे थे. कुंवर सर्वेश सिंह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे थे. साल 2014 में उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था. और मुरादाबाद से सांसद भी बने थे.

सीएम योगी ने जताया दुख

मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. सीएम योगी ने कहा है कि उनके निधन से स्तब्ध हूं. उन्होंने इसे भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version