Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. अपनी इस लिस्ट में पार्टी ने पांच लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार के नामों का ऐलान किया है. इस सूची में कांग्रेस ने सीपी जोशी को राजस्थान के भीलवाड़ा से टिकट दिया है. वहीं दामोदर गुर्जर राजसमंद से चुनावी मैदान में उतारा है. राजस्थान के अलावा कर्नाटक से तीन उम्मीदवारों की भी पार्टी ने घोषणा की है.
Congress Party releases another list of candidates for the Lok Sabha elections.
— ANI (@ANI) March 29, 2024
CP Joshi to contest from Rajasthan's Bhilwara, Damodar Gurjar to contest from Rajasthan's Rajsamand. pic.twitter.com/61Rb6gIxXZ
कर्नाटक से तीन उम्मीदवारों पर मुहर
वहीं, कांग्रेस ने कर्नाटक से लोकसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बेल्लारी (एसटी) सीट से पार्टी ने ई.थुकाराम, चामराजनगर (एससी) से सुनील बोस और चिक्कबल्लापुर से रक्षा रमैया को टिकट दिया है. पार्टी ने आज यानी शुक्रवार को पांच उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.
बीजेपी ने किया कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस की नौवीं लिस्ट आने के बाद राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर हमला किया है. जोशी ने कहा है कि कांग्रेस को अपने ही मंत्रियों और विधायकों पर भरोसा नहीं है तो देश की जनता को आप पर कैसे भरोसा होगा? उन्होंने कहा कि आप संख्या देख सकते हैं जो लोग हाल के दिनों में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.
#WATCH | Udaipur: Rajasthan BJP president CP Joshi says, "…You (Congress) don't have faith in your own ministers and MLAs so how will the people of the country have faith in you?…You can see the number of people who have joined the BJP after quitting Congress in recent… pic.twitter.com/9QcUUE9rtP
— ANI (@ANI) March 29, 2024
दिल्ली के लिए घोषित करेगी उम्मीदवारों के नाम
कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करती जा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस जल्द ही दिल्ली के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने वाली है. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की आगामी रविवार को होने वाली महारैली के बाद दिल्ली में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की पार्टी घोषणा करेगी. बता दें, आम आदमी पार्टी की महारैली रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी. रैली में इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल हो रहे हैं
तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस
बता दें, दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है. इसके तहत दिल्ली की कुल सात लोकसभा सीटों में से AAP चार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस तीन सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. आम आदमी पार्टी अपने हिस्से की चार सीट-पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और नई दिल्ली के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस के हिस्से में तीन सीट- उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और चांदनी चौक आई हैं. भाषा इनपुट के साथ
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी