Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के चर्चित नामों ने दर्ज की जीत, लेकिन पार्टी को हुआ नुकसान, देखें लिस्ट
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. एनडीए को कुल 292 सीटें मिली हैं. हालांकि भाजपा को कई सीटों का नुकसान हुआ है. भाजपा 240 सीट ही जीत पाई है.
By AmleshNandan Sinha | June 5, 2024 1:20 AM
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए का 400 का पार नारा फेल हो गया. लेकिन एनडीए ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया. कांग्रेस को बहुत बड़ा फायदा हुआ है. कांग्रेस 99 सीट लाने में कामयाब रही, जबकि भारतीय जनता पार्टी के खाते में 240 सीटें आईं. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी (Narendra Modi) की लोकप्रियता के बावजूद हिंदी भाषी तीन राज्यों में परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे. उत्तर प्रदेश में पार्टी को काफी नुकसान उठाना पड़ा. यहां समाजवादी पार्टी ने शानदार वापसी की. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से जीते तो जरूर, लेकिन उनका मार्जिन काफी कम हो गया. पिछली बार भाजपा को अकेले 303 सीटें आई थी. इस लिहाज से उसे नुकसान हुआ है. भाजपा के चर्चित चेहरों ने शानदार जीत हासिल की है, हालांकि कुछ को हार का भी सामना करना पड़ा है.