Lok Sabha Election 2024 : ‘मैं अशुद्ध हूं’, ऐसा कहने वाले ‘शहजादों’ को जनता सबक सिखाएगी, जानें क्यों भड़की कंगना रनौत
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच हिमाचल प्रदेश की राजनीति गरम हो चुकी है. यहां मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह पर जोरदार हमला किया है.
By Amitabh Kumar | April 28, 2024 8:31 AM
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर रैलियों का दौर जारी है और नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बयान की चर्चा जोरों पर हो रही है. दरअसल, कंगना ने कहा है कि हमारे इलाके की जनता अनुचित टिप्पणियां करने और राज्य की महिलाओं का अपमान करने वाले ‘शहजादों’ के गिरोह को सबक सिखाने का काम करेगी.
मंडी संसदीय क्षेत्र के झाकरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने विक्रमादित्य को ‘रामपुर का शहजादा’ कहकर संबोधित किया. मंडी से बीजेपी उम्मीदवार ने बॉलीवुड से उनके जुड़ाव का सिंह द्वारा जिक्र करने पर आपत्ति भी जताई.
क्या कहा था कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने
आपको बता दें कि कंगना रनौत का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि मैं भगवान राम से उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करता हूं. आगे उन्होंने कहा था कि आशा करता हूं कि वह ‘देवभूमि’ हिमाचल से शुद्ध होकर बॉलीवुड में उनकी वापसी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि वह मंडी से चुनाव हारने वालीं हैं. बीजेपी उम्मीदवार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा था कि वह हिमाचल के लोगों के बारे में कुछ नहीं जानती हैं.
रैली में कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि अब वे कह रहे हैं कि मैं अशुद्ध हूं… क्योंकि मैं बॉलीवुड में काम करके आई हूं..मुझे पहले जाकर खुद को शुद्ध करना चाहिए…यह कमेंट मुझे अच्छा नहीं लगा. बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि फिल्मों में काम करके ही उन्होंने अपने परिवार का साथ दिया. अपने भाई-बहनों को मैंने बॉलीवुड में काम करके ही पढ़ाया-लिखाया. यही नहीं एसिड अटैक शिकार बहन का इलाज कराया. उन्होंने कहा कि लोग भद्दे कमेंट करते हैं. जनता ऐसे लोगों को और हिमाचल की महिलाओं का अपमान करने वाले ‘शहजादों’ के गिरोह को सबक सिखाएंगे.