Lok Sabha Election 2024 : जेल में बंद ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह लड़ेगा चुनाव, मां ने कही ये बात
Lok Sabha Election 2024 : जेल में बंद ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेगा. इस संबंध में जानकारी उसकी मां की ओर से दी गई है. जानें किस सीट से वह लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहा है.
By Amitabh Kumar | April 27, 2024 8:09 AM
Lok Sabha Election 2024 : जेल में बंद चरमपंथी अमृतपाल सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेगा. इस संबंध में जानकारी उसकी मां की ओर से दी गई है. अमृतपाल की मां ने कहा है कि उनका बेटा पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय संसदीय चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले अमृतपाल सिंह के कानूनी सलाहकार राजदेव सिंह खालसा की ओर से भी दावा किया गया था कि ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख चुनावी मैदान में उतरेंगे.
चरमपंथी अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बेटा चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हो गया है. उल्लेखनीय है कि अमृतपाल सिंह को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने का काम किया गया है. इस वक्त वह अपने नौ सहयोगियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है.
Amritsar, Punjab | On talks of 'Waris Punjab De' Chief Amritpal Singh contesting Lok Sabha elections, his mother, Balwinder Kaur says, "Pressure was being put on Amritpal Singh to contest the elections and now he is going to start his political innings from Khadoor Sahib Lok… pic.twitter.com/pTxAQ83TEq
‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर उनकी मां बलविंदर कौर ने कहा कि उसपर चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा था. अब वह खडूर साहिब लोकसभा से अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं. चुनाव में वह किसी पार्टी की ओर से उम्मीदवार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह पंजाब के मुद्दों को अच्छी तरह से जानते हैं और यह चुनाव उन्हीं मुद्दों पर लड़ा जाएगा.
चरमपंथी अमृतपाल सिंह एक महीने से अधिक समय तक फरार रहा था. इसके बाद उसे पिछले साल 23 अप्रैल को मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया था. खालिस्तान समर्थक हुलिया बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था. इस क्रम में पिछले साल मार्च के महीने में वाहन बदलकर और हुलिया बदलकर जालंधर जिले में पुलिस की गिरफ्त से वह बचने में कामयाब रहा था.