उधमपुर और जम्मू में कांग्रेस का समर्थन करेगी पीडीपी
तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी जम्मू और उधमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करेगी. इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने अपने उम्मीदवार खड़ा करने हमारे सामने चुनाव लड़ने के अलावा और कोई विकल्प नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में हमने फारूक अब्दुल्ला से सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की थी, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपने उम्मीदवार उतारे.
गुलाम नबी आजाद से होगा मुकाबला
पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती एक बार फिर अनंतनाग से चुनाव लड़ रही हैं. इसे पहले भी वो अनंतनाग से सांसद रह चुकी है. इधर, पूर्व कांग्रेस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद भी अनंतनाग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में महबूबा और आजाद में सीधा मुकाबला होने वाला है. बता दे पहले गुलाम नबी आजाद कांग्रेस पार्टी के नेता थे, लेकिन साल 2022 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी बनाई.
जम्मू-कश्मीर में कब हो रहा है लोकसभा चुनाव
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में कराये जा रहे हैं. यहां 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत उधमपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी. इसके बाज 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत जम्मू सीट पर मतदान होगा. 7 मई को तीसरे चरण के तहत अनंतनाग सीट पर इलेक्शन होंगे. 13 मई को चौथे चरण के तहत श्रीनगर में वोटिंग होगी. 20 मई को पांचवें चरण में बारामूला सीट पर मतदान होगा. बता दें 18 वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आ जाएंगे.
Also Read: Weather Forecast: एआई से मिलेगी मौसम की और सटीक जानकारी, IMD प्रमुख महापात्र ने गिनाये फायदे