Lok Sabha Election 2024 : कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल, बीजेपी का टिकट मिलने के बाद आया पहला रिएक्शन
Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी की ओर से कुरुक्षेत्र से उद्योगपति नवीन जिंदल को चुनावी मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस छोड़कर वो रविवार को ही बीजेपी में शामिल हुए थे. देखें पहला रिएक्शन
By Amitabh Kumar | May 15, 2024 11:51 AM
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. इस बीच रविवार को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में हरियाणा की चार सीट के उम्मीदवारों का नाम नजर आ रहा है. बीजेपी की ओर से पार्टी में शामिल हुए उद्योगपति नवीन जिंदल और रणजीत सिंह चौटाला को टिकट देने का काम किया गया है. नवीन जिंदल ने टिकट मिलने से कुछ देर पहले ही कांग्रेस का दामन छोड़ा था और बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी थी. इसके बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे और हुआ भी यही.
नवीन जिंदल ने क्या कहा
बीजेपी में शामिल होने और पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद नवीन जिंदल का पहला रिएक्शन सामने आया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि बीजेपी ने मुझे अपना उम्मीदवार बनाया और कुरूक्षेत्र से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी है. मैं इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. आगे उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के लोग मेरे परिवार की तरह हैं. मुझे उनसे हमेशा बहुत प्यार और स्नेह मिला है. ‘विकसित भारत’ के विज़न में मैं योगदान करना चाहता हूं. इसके लिए काम करना मेरे लिए खुशी की बात होगी.
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here’s what Industrialist and BJP leader Naveen Jindal (@MPNaveenJindal) said on the announcement of his candidature from Haryana’s Kurukshetra in party's fifth list of 111 candidates.