‘पीएम मोदी का हारना जरूरी’, जानें ‘राहुल साहब’ कहकर किस पाकिस्तानी नेता ने ये कहा, भड़की बीजेपी
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच एक पाकिस्तानी नेता का बयान चर्चा में हैं. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने राहुल गांधी की तारीफ की है जिसपर राजनीति गरम हो चुकी है.
By Amitabh Kumar | May 4, 2024 1:48 PM
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच बयानों का दौर जारी है. इस क्रम में बीजेपी सांसद और पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने हाल ही में वही कहा जो विपक्ष (I-N-D-I-A गठबंधन) कहता है, यानी भारत में बीजेपी की सरकार सत्ता में नहीं आनी चाहिए, पीएम मोदी का हारना जरूरी है. आगे सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि मैं सभी से अनुरोध करता हूं जाकर फवाद चौधरी का ट्वीट देखें और भाषा की तुलना विपक्ष (I-N-D-I-A गठबंधन) द्वारा कही गई बातों से करें. आज एक नए ट्वीट में फवाद चौधरी ने गांधी परिवार के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया है. उसने ‘राहुल साहब’ शब्द का इस्तेमाल किया है. अभी तक कांग्रेस पार्टी ने इसका खंडन नहीं किया है.
#WATCH | Delhi: BJP MP and party's spokesperson Sudhanshu Trivedi says, "…Former Pakistan Minister Fawad Chaudhry recently said what the Opposition (in India) says, i.e. BJP's govt should not come to power in India, PM Modi should lose…I request all to go and see Fawad… pic.twitter.com/yoOs1ByAg2
आपको बता दें कि इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की ओर से दावा किया जा चुका है कि यदि पाकिस्तान में चुनाव हों तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी वहां जीत जाएंगे, लेकिन भारत में जीत प्रधानमंत्री मोदी की ही होगी. शर्मा ने बारपेटा लोकसभा क्षेत्र में एक रैली के इतर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान में बहुत फेमस हैं. यदि पाकिस्तान में चुनाव हों और राहुल गांधी चुनाव लड़ें, तो वह भारी अंतर से जीतेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने उक्त बात तब कही जब उनसे पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रशंसा किये जाने पर रिएक्शन मांगा गया था.
Rahul Gandhi like his great Grandfather Jawaharlal has a socialist in him, problems of India and Pak are so same even after 75 years of partition, Rahul sahib in his last night speech said 30 or 50 families Owns 70% of India wealth so is in Pakistan where only a business club…
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में इमरान खान की कैबिनेट के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो के साथ उन्होंने कांग्रेस नेता की जमकर तारीफ की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी ने इसकी तीखी आलोचना की थी. इसके बाद शनिवार को फवाद हुसैन ने एक बार और सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को लेकर कुछ कहा. उन्होंने एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी अपने परदादा जवाहरलाल की तरह ही समाजवादी हैं, विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाक की समस्याएं एक जैसी हैं. उन्होंने राहुल गांधी को साहब कहकर संबोधित किया जिसपर बीजेपी ने निशाना साधा है.