Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए कि कल, देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया. विपक्ष ने पहले ही हार मान ली है क्योंकि लोगों ने भाजपा को रिकॉर्ड संख्या के साथ आशीर्वाद देने का फैसला किया है.
#WATCH | In his address to a public meeting in Telangana's Karimnagar, PM Narendra Modi says, "Yesterday, the third phase of elections in the country has been completed. 'Congress aur INDI alliance ka teesra fuse ud gya hai'…" pic.twitter.com/hZXj0CZaSQ
— ANI (@ANI) May 8, 2024
कांग्रेस ने की उपेक्षा, बीजेपी ने दिया भारत रत्न- पीएम मोदी
तेलंगाना के करीमनगर में मंच से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि परिवार पहले की इस नीति के कारण कांग्रेस ने पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया. पीएम मोदी ने कहा कि यहां तक कि उनकी मृत्यु के बाद भी उन्होंने उनके शव को कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश देने से इनकार कर दिया. बीजेपी-एनडीए सरकार ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया.
#WATCH | In his address to a public meeting in Telangana's Karimnagar, PM Narendra Modi says, "Due to this policy of 'family first', Congress has disrespected PV Narasimha Rao, even after his death, they denied the entry of his dead body in the Congress' office. BJP-NDA govt… pic.twitter.com/yFHVdRN19A
— ANI (@ANI) May 8, 2024
बीआरएस और कांग्रेस पर जोरदार हमला
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी पहले राष्ट्र के सिद्धांत पर चलती है, लेकिन कांग्रेस और बीआरएस के लिए पहले परिवार है. उन्होंने बीआरएस पर जमकर तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना से लेकर दिल्ली तक ‘डबल आर’ (आरआर) टैक्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ‘आरआरआर’ नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी. तेलुगु भाषा में किसी ने मुझे बताया कि ‘आरआरआर’ ने कलेक्शन के मामले में ‘आरआरआर’ को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि खबर है कि ‘आरआरआर’ का लाइफटाइम कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, लेकिन इतनी रकम महज कुछ दिनों का कलेक्शन है. पीएम मोदी ने कहा कि करप्शन कांग्रेस और बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है. ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं. लेकिन, पर्दे के पीछे से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं.
#WATCH | In his address to a public meeting in Telangana's Karimnagar, PM Narendra Modi says, "From Telangana to Delhi, there is a lot of discussion about 'double R' (RR) tax. A film named 'RRR' was released a few days back in the Telugu language, someone told me that 'RR' has… pic.twitter.com/gMCZZTCozh
— ANI (@ANI) May 8, 2024
राहुल गांधी पर किया पीएम मोदी ने कटाक्ष
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सालों तक कांग्रेस के शाहजादे दिन रात एक ही माला जपते थे. पहले वो राफेल की माला जपते थे इसके बाद ‘5 उद्योगपति’, ‘अंबानी’ और ‘अडानी’की माला जपने लगे. पीएम मोदी ने का कि लेकिन जब से चुनाव घोषित हुए हैं, उन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. क्यों उन्होंने अडाणी अंबानी को कोसना बंद कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना काला धन मिला है. कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना प्राप्त हुआ है.
For years, Congress के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे…'5 industrialists', 'Ambani', 'Adani'…
— BJP (@BJP4India) May 8, 2024
But since the elections are declared, they have stopped abusing Ambani, Adani…
Why?
I wish to ask the Shehzadey of Congress, how much black money have they recieved from… pic.twitter.com/fiAGe0m3qG
आरक्षण छीनना चाहती है कांग्रेस
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करे हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एससी, एसटी और दलितों के लिए आरक्षण का अधिकार छीनना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनका आरक्षण मुस्लिम समुदाय को देना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि कल्याण सुनिश्चित करना न तो कांग्रेस का दृष्टिकोण है और न ही उनका एजेंडा है. कांग्रेस सिर्फ अपना वोट बैंक सुरक्षित रखना चाहती है. यह भ्रष्ट पार्टी पूरी तरह से तुष्टिकरण की नीति में डूबी हुई है.
The Congress party wants to grab the reservation rights meant for SCs, STs and Dalits and give the same to the Muslim community.
— BJP (@BJP4India) May 8, 2024
Ensuring welfare is neither their vision nor agenda.
All what Congress wants to secure is its vote bank. This corrupt party is fully immersed in… pic.twitter.com/BS9VA9mo50
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी