Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव स्थिरता बनाम अस्थिरता की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश हित में कड़े फैसले ले रही है. वहीं विपक्ष पर हमला कर पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का लक्ष्य सत्ता पाओ और मलाई खाओ का है. पीएम मोदी ने कांग्रेस की तुलना करेले से करते हुए कहा कि उसे घी में तली जाए या फिर शक्कर में घोला जाए, वह कड़वा ही रहता है.
कांग्रेस पार्टी देश की सभी समस्याओं की जननी- पीएम मोदी
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों के मुद्दों को हल करना राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी है. लेकिन, कांग्रेस पार्टी देश की सभी समस्याओं की जननी है. आजादी से गिनती शुरू करें कि सभी समस्या के लिए कांग्रेस जिम्मेदार होता है. उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर देश का बंटवारे के लिए कौन जिम्मेदार है. कश्मीर समस्या के लिए कौन जिम्मेदार. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में देरी के लिए कौन जिम्मेदार. किस पार्टी के नेताओं ने भगवान राम के अस्तित्व पर उठाया सवाल. दशकों तक कांग्रेस ने तुष्टीकरण के लिए आतंकवादियों को पनाह दी. कांग्रेस के कारण ही देश में नक्सलवाद की समस्या बेकाबू हुई.
#WATCH | Maharashtra: Addressing a public rally in Chandrapur, PM Narendra Modi says, "It is the responsibility of political parties to resolve people's issues but the Congress Party is the mother of all problems of the country. Start counting from Independence, who was… pic.twitter.com/7wDAIdWIA5
— ANI (@ANI) April 8, 2024
महाराष्ट्र की होती रही उपेक्षा
पीएम मोदी ने चंद्रपुर से कहा कि इंडी गठबंधन की केंद्र में जब तक सरकार रही, महाराष्ट्र की लगातार उपेक्षा होती रही. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विकास से जुड़ी किसी भी परियोजना को देखते ही वह कहते थे कि या तो कमीशन लाओ या काम पर ब्रेक लगाओ. कांग्रेस के एक सांसद के बयान का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह विभाजन की बात करते हैं, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन के लोग दक्षिण भारत को अलग करने की धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि इंडी एलायंस में शामिल द्रमुक सनातन को डेंगू-मलेरिया कह कर उसके खात्मे की बात कर रही है और नकली शिवसेना वाले उन्हीं लोगों की महाराष्ट्र में रैली करवाते हैं. पिछले महीने महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की एक रैली हुई थी. कांग्रेस, द्रमुक और शिवसेना (यूबीटी) इसके घटक दल हैं.
बाला साहेब ने खुलकर कांग्रेस का किया था विरोध- पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चंद्रपुर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एक और बयान दिया है कि मोदी देश में जहां भी जाते हैं, कश्मीर और अन्य राज्यों में धारा 370 के बारे में क्यों बात करते हैं. इसपर पीएम ने कहा कि आप मुझे बताएं, क्या यह कांग्रेस की विभाजनकारी सोच है या नहीं. आतंकवाद की आग, कश्मीरी पंडितों के घर जलाए जा रहे थे, तब स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे खुलकर कांग्रेस के खिलाफ आ गए थे. बालासाहेब ठाकरे ने यह नहीं सोचा कि कश्मीर में आग लगी है और इससे महाराष्ट्र के लोगों का क्या लेना-देना है एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी बाला साहेब के विचारों को मजबूती से आगे बढ़ा रही है.
#WATCH | Maharashtra: Addressing a public rally in Chandrapur, PM Narendra Modi says, "Congress President has given another statement, he has said that wherever Modi goes in the country, why does he talk about Kashmir and Article 370 in other states? You tell me, is this the… pic.twitter.com/dVOkWyucOE
— ANI (@ANI) April 8, 2024
पीएम मोदी ने कांग्रेसी की करेले से की तुलना
रैली में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की तुलना करेले से कर दी. पीएम ने कहा कि करेला कभी भी घी या चीनी के साथ मिलाने पर भी मीठा नहीं हो सकता. इसका मतलब कांग्रेस से है. कांग्रेस पार्टी आज अपने कुकर्मों के कारण देश के अंदर जनसमर्थन खो चुकी है, इसलिए अब कांग्रेस ने खुलेआम करेला का खेल शुरू कर दिया है. कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की भाषा लिखी गई है. उनके सांसद भारत के एक और विभाजन की बात कर रहे हैं. DMK पार्टी दक्षिण भारत को अलग करने की धमकी दे रही है. साथ ही सनातन को मलेरिया कहा. भाषा इनपुट के साथ
#WATCH | Chandrapur, Maharashtra: PM Narendra Modi compares Congress to bitter gourd; says, "Bitter gourd can never be sweet even if mixed with ghee or sugar. It also implies to Congress. Due to its misdeeds, today the Congress party has lost public support within the country,… pic.twitter.com/DiiWy4YPFu
— ANI (@ANI) April 8, 2024
Also Read: Anil Vij: क्या बीजेपी छोड़ रहे हैं अनिल विज, नाम के आगे से हटाया ‘Modi Ka Pariwar’, दिया यह जवाब
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी