Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सुबह सात बजे से मतदान जारी है. 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर लोग वोटिंग कर रहे हैं. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसका वीडियो सामने आया है. आपको बता दें कि गुजरात की सभी 25 सीट पर मतदान एक ही चरण में हो रहा है.
पीएम मोदी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे. यहां उन्होंने अपना वोट डाला. जब वे मतदान केंद्र पर पहुंचे तो केंद्रीय गृह मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह वहां मौजूद थे. उल्लेखनीस है कि अमित शाह गांधीनगर सीट से ही चुनावी मैदान में हैं.
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालने के बाद कहा, "आज तीसरे चरण का मतदान है मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है। हमारे देश में दान का एक महत्व है। उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें…आज… pic.twitter.com/JrKNgtgAIc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
मतदान करने के बाद क्या बोले पीएम मोदी
अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से लोकसभा चुनाव में बहुत अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग और सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं. निर्वाचन आयोग मतदाता-हितैषी तरीके से लोकसभा चुनाव कराने में जुटा हुआ है.
Read Also : Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: सुपौल में पीठासीन पदाधिकारी की मौत, तीसरे चरण का मतदान जारी
अमित भाई यहां से बीजेपी उम्मीदवार : पीएम मोदी
आगे पीएम मोदी ने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करता हूं कि वोट जरूर डालें. लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है, देश में दान का एक महत्व है. उन्होंने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है अभी चार दौर आगे भी है. मैं यहीं पर हमेशा मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं… मैं गुजरात के मतादाताओं को और देश के मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. कल ही मैं गुजरात आया हूं और मुझे आज मध्य प्रदेश के लिए रवाना होना है.
अमित शाह ने डाला वोट
पीएम मोदी के वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला. गौर हो कि केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने अपनी पार्टी सचिव सोनल पटेल को यहां से मैदान में उतारा है.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah shows victory sign after casting his vote for #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Union HM and senior BJP leader Amit Shah is the party's candidate from the Gandhinagar Lok Sabha seat. Congress has fielded its party secretary Sonal Patel from… pic.twitter.com/JG6y0a2iiJ
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी