Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने हाल की घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि ये लोग एक वर्ग को बचाने का काम कर रहे हैं. पिछले दिनों एक कैफे में धमाका हुआ जिसे इन्होंने सिलेंडर ब्लास्ट का नाम दिया लेकिन बात कुछ और ही निकली. यही नहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वायनाड में जीतने के लिए पीएफआई की मदद ले रही है.
#WATCH | Karnataka: Addressing a public rally in Belagavi, PM Narendra Modi says, "When India emerges and strengthens, everyone feels proud. But Congress has grown so far from National interest, for so engrossed in the welfare of their family that it does not like the country's… pic.twitter.com/jc3WcwReWu
— ANI (@ANI) April 28, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भारत उभरता है और मजबूत होता है, तो हर किसी को गर्व महसूस होता है, लेकिन कांग्रेस के लोगों के साथ ये बात नहीं है. ये लोग राष्ट्रीय हित से इतने दूर हो गये हैं कि इन्हें अपने परिवार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है. कांग्रेस अपने परिवार के कल्याण में इतनी तल्लीन हो गई है कि उसे देश की उपलब्धियां पसंद नहीं है. उन्हें हमारी हर उपलब्धि पर शर्मिंदगी महसूस होने लगी है.
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में एक चुनावी रैली में कहा कि भारत 10 साल में मजबूत हुआ है.
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को भारत की सफलता पर शर्म आ रही है. कांग्रेस ने देश के लोकतंत्र को नष्ट करने की साजिश रची, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.
Read Also : Lok Sabha Election 2024 : मोदी का ‘400 पार’ पहले और दूसरे चरण में हो गया धराशायी, कांग्रेस ने किया कटाक्ष - प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र हित से दूर, एक परिवार के हित में उलझ गयी है.
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को भारत की सफलता पर शर्म आ रही है. कांग्रेस ने देश के लोकतंत्र को नष्ट करने की साजिश रची, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.
- बेलगावी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार तुष्टिकरण को ही प्राथमिकता देने का काम करती है, उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है. उनको सिर्फ अपनी वोटबैंक की चिंता है.
- पीएम मोदी ने कहा कि जब बेंगलुरु के कैफे में बम धमाका हुआ, तभी कांग्रेस ने गंभीरता से नहीं लिया. यही नहीं, कांग्रेस ने वोट के लिए पीएफआई… जो आतंकवाद को पनाह देने वाला देश विरोधी संगठन है, जिस पर मोदी सरकार ने बैन लगाया…कांग्रेस सिर्फ एक सीट वायनाड जीतने के लिए ऐसे पीएफआई आतंकी संगठन का बचाव का काम कर रही है.
- राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को हमारे राजा-महाराजाओं के योगदान याद नहीं आते. ये वोटबैंक की राजनीति के लिए राजा-महाराजाओं के खिलाफ बोलते नजर आते हैं. उनमें नवाबों, बादशाहों और सुलतानों के खिलाफ एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है.
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को औरंगजेब के अत्याचार याद नहीं आते, जिसने देश में हमारे सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा. यही नहीं मंदिरों को अपवित्र किया. कांग्रेस औरंगजेब की गुणगान करने वाली पार्टियों के साथ खुशी से गठबंधन करने से परहेज नहीं करती है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी, NDA सरकार ने देश के नागरिकों की इज़ ऑफ लिविंग के लिए बहुत काम किया है. इसका बड़ा उदाहरण भारतीय न्याय संहिता है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी