पीएम मोदी पर प्रियंका का अटैक
गुजरात के बनासकांठा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि वे मेरे भाई को शहजादा कहते हैं. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि कैसे यह शहजादा आपकी समस्याओं को सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किमी पैदल चला है. प्रियंका गांधी ने कहा कि दूसरी तरफ आपके शहंशाह नरेंद्र मोदी हैं, जो एक महल में रहते हैं. क्या आपने उन्हें टेलीविजन पर देखा है? उनके चेहरे पर धूल का एक भी कण दिखाई नहीं देता. वह आपकी समस्याओं को कैसे समझ सकते हैं.
सत्ता से घिरे हुए हैं पीएम मोदी
बनासकांठा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी शहंशाह वाला जीवन जीते हैं. वो सत्ता से घिरे हुए हैं. पार्टी के नेता उनसे डरते हैं. उन्हें कोई कुछ नहीं कहता है. प्रियंका ने कहा कि उनके खिलाफ उठने वाली आवाज को दबा दिया जाता है. प्रियंका गांधी ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आपने पीएम मोदी को किसी किसान से मिलते देखा है. किसानों के आंदोलन को दौरान कई किसानों की जान गई, लेकिन क्या किसी किसान से मिलने पीएम मोदी गये.
महलों में रहते हैं ‘शहंशाह’ पीएम मोदी- प्रियंका मोदी
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो राहुल गांधी को शहजादा कहते हैं लेकिन क्या आपने पीएम मोदी को देखा है. वो महलों में रहते हैं. उनके कपड़ों में कभी धूल देखी है. उनके बाल कभी बिखरे दिखे हैं. वो कितने किसान, गरीब और आम लोगों से मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी है जो 4000 किलोमीटर पैदल चलकर किसानों से, मजदूरों से, आम लोगों से मिले हैं. उनका सुख-दुख जाना है.