Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में पांच चरणों का मतदान पूरा हो गया है. कल यानी शनिवार को छठे चरण का चुनाव हैं. इसके बाद अंतिम चरण की वोटिंग एक जून को होगा. सियासी दल अंतिम चरण के चुनाव के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी पंजाब के गुरदासपुर में एक चुनावी रैली में शामिल हुए. सभा में पीएम मोदी ने कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश मिटने नहीं दूंगा. मैं देश नहीं झुकने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा.
#WATCH | Punjab: "… Saugandh mujhe is mitti ki, mai desh mitne nahi dunga. Mai desh nahi jhukne dunga, mai desh nahi rukne dunga," says PM Narendra Modi during a public rally in Gurdaspur. pic.twitter.com/eJrHeyc5J3
— ANI (@ANI) May 24, 2024
क्या पंजाब में जेल से चलेगी सरकार
गुरदासपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से पंजाब में सरकार रिमोट कंट्रोल से संचालित हो रही है. दिल्ली के दरबारी पंजाब पर शासन कर रहे हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पंजाब के सीएम अपने दम पर एक भी निर्णय नहीं ले सकते हैं. सीएम को अपनी सरकार चलाने के लिए नए आदेश लेने के लिए तिहाड़ जेल जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि एक जून के बाद भ्रष्टाचारी फिर जेल जाएंगे क्या पंजाब सरकार फिर से जेल से चलेगी.
#WATCH | Punjab: Addressing a public rally in Gurdaspur, PM Narendra Modi says, "Unfortunately, Punjab is being governed via remote control. The Durbaris of Delhi are governing Punjab. The CM of Punjab cannot make a single decision on his own… The CM had to go to Tihar Jail to… pic.twitter.com/bJDQMQfRkV
— ANI (@ANI) May 24, 2024
गुरदासपुर में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब INDI गठबंधन के असली चेहरों को जानता है. इस INDI गठबंधन के हाथों पंजाब को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. विभाजन, अस्थिरता, उग्रवाद, पंजाब के भाईचारे पर हमला, और उसके विश्वास पर हमला किया. उन्होंने पंजाब में अलगाववाद को हवा दी और दिल्ली में सिखों का नरसंहार किया.
#WATCH | Punjab: Addressing a public rally in Gurdaspur, PM Narendra Modi says, "Punjab knows the true faces of the INDI alliance. Punjab has suffered the most at the hands of this INDI alliance. Partition, instability, militancy, attacking the brotherhood of Punjab, and attack… pic.twitter.com/JfHRqZQZ12
— ANI (@ANI) May 24, 2024
विकसित भारत के लिए मांग रहा वोट- पीएम मोदी
पंजाब से पहले पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में भी एक चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्मचारी चयन आयोग को बंद करने के लिए शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को तालाबाज सरकार करार देते हुए कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी अयोध्या के राम मंदिर पर भी ताला लगाने का इरादा रखती है. विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देने की साजिश रची जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां अपने या अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि एक विकसित राष्ट्र और विकसित हिमाचल के लिए भाजपा के तीसरे कार्यकाल के लिए आपका आशीर्वाद लेने आया हूं. भाषा इनपुट के साथ
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी