RSS अब कह रहा है कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है- राहुल
इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज कह रहा है कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है, लेकिन पहले उसने आरक्षण का विरोध करने की बात कही थी. केंद्र शासित प्रदेश दमन दीव और दादरा तथा नगर हवेली के दमन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि संघ और भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं को देश का राजा बनाने के लिए संविधान और विभिन्न संस्थानों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आज संघ कह रहा है कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है, लेकिन पहले उसने कहा था कि वह आरक्षण का विरोध करता है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज दिन में हैदराबाद में कहा था कि संगठन ने हमेशा संविधान के अनुसार आरक्षण का समर्थन किया है. गांधी ने कहा कि कांग्रेस और संघ-भाजपा के बीच हमेशा से वैचारिक लड़ाई है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान की रक्षा के लिए वोट मांगा है. उन्होंने कहा कि संविधान ने नींव के रूप में काम किया है. वे संविधान को नष्ट करना चाहते हैं, वे लोकतंत्र और विभिन्न संस्थानों को नष्ट करना चाहते हैं, और संघ-भाजपा को देश का राजा बनाना चाहते हैं.
राहुल गांधी के बयान पर भड़के अमित शाह
इधर, राहुल गांधी के बयान से बिफरे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि कि राहुल गांधी लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की मंसा आरक्षण खत्म करने की होती तो अबतक कर चुकी होती. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ओबीसी, एससी और एसटी के आरक्षण पर हमले किए हैं. अमित शाह ने कहा कि आरक्षण को कोई छू नहीं सकता. शाह ने कहा कि आंध्र प्रदेश में उनकी सरकार आई तो वहां भी उन्होंने 5 फीसदी अल्पसंख्यक आरक्षण किया. कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े समाज का विरोध किया और आदिवासियों को न्याय दिलाने के लिए कभी काम नहीं किया.
https://twitter.com/ANI/status/1784470486262428143
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किया हमला
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि पीएम मोदी आपसे आरक्षण का अधिकार छीन लेना चाहते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि अधिकार, आवाज और आरक्षण ये सभी चीजें आपको संविधान से ही मिला है, लेकिन पीएम मोदी आपसे ये छीन लेना चाहते हैं.
Also Read: Delhi Liquor Case: सीएम केजरीवाल को क्या कल मिलेगी राहत, 29 अप्रैल को Supreme Court में सुनवाई
Also Read: Lok Sabha Election 2024: अरविंदर सिंह लवली ने आखिर क्यों दिया इस्तीफा, किस बात से थे नाराज, यहां जानें कारण