आरक्षण खत्म कर देगी बीजेपी
लोकसभा चुनाव को लेकर गुजरात के पाटन से बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी संविधान में फेरबदल करने के साथ-साथ आरक्षण भी खत्म करने की फिराक में हैं. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान में एक फीसदी लोगों 40 फीसदी धन को कंट्रोल करते हैं. यह देश की सच्चाई है. ऐसे में पीएम मोदी और BJP के लोग कहते हैं कि आरक्षण खत्म कर देंगे. राहुल ने कहा कि आरक्षण का मतलब है- देश में पिछड़ों, गरीबों, दलितों, आदिवासियों की भागीदारी. उन्होंने कहा कि निजीकरण और अग्निवीर जैसे काम आरक्षण को खत्म करने के तरीके हैं.
90 IAS अधिकारी चला रहे हैं दिल्ली में सरकार- राहुल गांधी
गुजरात के पाटन में राहुल गांधी ने कहा कि 90 आईएएस अधिकारी दिल्ली में सरकार चला रहे हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि वे बजट का एक-एक रुपया बांटते हैं. 90 में से केवल तीन ही पिछड़े वर्ग से हैं. उन्हें पीछे बैठाया गया है. उन्हें एक छोटा सा विभाग दिया गया है, वित्त मंत्रालय में कोई नहीं है.
वापस ले लेंगे अग्निवीर योजना
पाटन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर भड़ास निकाली. राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि अगर हम इस बार सत्ता में आते हैं तो हम नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से लायी गई अग्निवीर योजना को रद्द कर देंगे . उन्होंने कहा कि बीते 45 साल में महंगाई अपने सबसे उच्चतम स्तर पर है. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है.
Also Read: Akshay Kanti Bam: कांग्रेस के अक्षय कांति बम बीजेपी में शामिल, नामांकन दाखिल करने के बाद पार्टी से दिया इस्तीफा