Lok Sabha Election 2024: ‘राजा की आत्मा ईडी, सीबीआई और आईटी में..’I.N.D.I.A की रैली में गरजे राहुल गांधी
Lok Sabha Election 2024: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया.
By Pritish Sahay | March 18, 2024 3:33 PM
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होने कहा कि हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं. सवाल यह है कि वह शक्ति क्या है. आत्मा राजा की आत्मा ईवीएम में है.राहुल ने कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग में है. महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस छोड़ दी और मेरी मां से कहा कि सोनिया जी, मुझे शर्म आती है कि मुझमें इस शक्ति से लड़ने की ताकत नहीं है. मैं जेल नहीं जाना चाहता. हजारों लोगों को इस तरह की धमकी दी गई है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: At the conclusion ceremony of the Bharat Jodo Nyay Yatra, Congress leader Rahul Gandhi says, "There is a word 'Shakti' in Hinduism. We are fighting against a Shakti. The question is, what is that Shakti. The soul of the King is in the EVM. This… pic.twitter.com/lL9h9W0sRf
वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन को मौके पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महात्मा गांधी ने मुंबई से भारत छोड़ो का आह्वान किया था. मुंबई से ‘इंडिया’ के नेताओं को बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज ‘इंडिया’ गठबंधन को सत्ता से बीजेपी को उखाड़ फेंकने की कसम खानी चाहिए. वहीं, गठबंधन की रैली में शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब लोग एकजुट होते हैं, तो तानाशाही खत्म हो जाती है.
राहुल गांधी से डरती है बीजेपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मंच से बोलते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राहुल गांधी के नाम में गांधी है और बीजेपी इससे डरती है. उन्होंने कहा कि यहां अलग-अलग विचारधारा वाले लोगों का जुटान देखें. यही है भारत. उन्होंने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जनता के पास संविधान का सबसे शक्तिशाली हथियार है और वह है वोट.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Speaking at the Congress leader Rahul Gandhi's 'Bharat Jodo Nyay Yatra', PDP chief Mehbooba Mufti says, "…You (Rahul Gandhi) have Gandhi in your name and the BJP is scared of it. Today, I can see people with different thoughts and ideas here, let… pic.twitter.com/u8atSiJVrH
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी जिस शक्ति की बात कर रहे थे मैं खुले तौर पर कहूंगा कि मोदीजी के पास आरएसएस और मनुवाद के रूप में यह शक्ति है. वे इस शक्ति का उपयोग करके हमें कुचलना चाहते हैं.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: At the conclusion ceremony of the Bharat Jodo Nyay Yatra, Congress National President Mallikarjun Kharge says, "The 'Shakti' Rahul Gandhi was talking about, I will say openly that Modiji has this Shakti in the form of RSS and Manuvaad… They want… pic.twitter.com/qhtTYkfffL