Lok Sabha Election 2024 : ‘अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया’, बोले राजनाथ सिंह
Lok Sabha Election 2024 : दिल्ली में चुनाव प्रचार करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला किया और कहा कि केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया है.
By Amitabh Kumar | May 23, 2024 12:36 PM
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के द्वारका इलाके में चुनाव प्रचार किया और ‘आप’ सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया है, तो वह दिल्ली के लोगों का विश्वास कैसे जीत सकते हैं?
#WATCH | On Arvind Kejriwal and Delhi govt, Defence Minister Rajnath Singh says, "…He (Kejriwal) has cheated his guru Anna Hazare, so how can he win the trust of people of Delhi?…AAP has never delivered on the promises they made. Delhi government which could not provide… pic.twitter.com/NFuBZtBPz2
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ ने कभी वादे पूरे नहीं किए. जो दिल्ली सरकार महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे सकी, उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वह कांग्रेस गठबंधन की ‘बी’ टीम के रूप में काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25 मई को मतदान की तारीख से पहले दिल्ली के द्वारका इलाके पहुंचे थे.
चुनाव प्रचार के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं चर्चा करना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी के नेता पहले क्या-क्या वादे करते थे. जिसने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया है. वह दिल्ली की जनता का कैसे विश्वास हासिल कर सकता है… वह दिल्ली की जनता को धोखा नहीं देगा, यह कैसे विश्वास किया जा सकता है…. इन्होंने बार बार झूठ बोला…अन्ना हजारे मना करते रह गये और इन्होंने अपनी पार्टी बना ली. अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे की भी बात नहीं मानी.
आगे राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने क्या-क्या वाद किये…ये बताने की जरूरत नहीं है…इन्होंने कहा था कि हम दिल्ली को लंदन बना देंगे…इतनी छोटी सोच..आज हमारा भारत लंदन से काफी आगे निकल चुका है. अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी को लेकर कई वादे किये थे लेकिन यह नदी अभी भी साफ नहीं हुई. उन्होंने कहा कि ये लोग केवल झूठे वादे करते हैं.