Lok Sabha Election 2024 : हम रायबरेली के साथ-साथ अमेठी में भी जीत दर्ज करेंगे, बोले कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल का दावा है कि कांग्रेस रायबरेली सीट तो जीतेगी ही, साथ ही अमेठी में भी कांग्रेस की वापसी होगी.
By Amitabh Kumar | May 23, 2024 8:49 AM
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं. शेष दो चरण के मतदान क्रमश: 25 मई और एक जून को होंगे. इसके बाद चार जून को मतों की गिनती होगी. इस बीच कई बयान सामने आ रहे हैं और नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं. इस क्रम में ताजा बयान कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल का सामने आया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमें अच्छे नतीजों की उम्मीद है. हमारा मकसद इस तानाशाही, लोकतंत्र विरोधी सरकार को केंद्र से उखाड़ फेंकना है. देश के लोकतंत्र के लिए इसकी बहुत जरूरत है.
#WATCH | Congress General Secretary K.C. Venugopal says, "We are expecting a good result…Our motto is to remove this dictatorship, anti-democratic government from the Centre. For the sake of this country's democracy, it is very much needed…There is no level-playing field for… pic.twitter.com/iW4yHj2Ttt
आगे के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी के लिए काम कर रही हैं. ईडी, आईटी, सीबीआई जैसी एजेंसिंयां न्यूट्रल होकर काम नहीं कर रहीं हैं. इसको लेकर हम चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के राजस्थान भाषण को लेकर चुनाव आयोग को कितनी शिकायतें मिलीं? उन्होंने (EC) उस वक्त जेपी नड्डा को पत्र लिखा था. क्या हुआ उसके बाद? चुनाव आयोग केंद्र सरकार द्वारा आचार संहिता के सभी उल्लंघनों का महज दर्शक बना हुआ है. बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें (बीजेपी) कुछ भी करने और बोलने का विशेष विशेषाधिकार प्राप्त है. चुनाव आयोग हाथ पर हाथ धरे बैठा है.
#WATCH | Congress General Secretary K.C. Venugopal says, "…How many complaints did the Election Commission get for the Rajasthan speech of the Prime Minister? They (EC) wrote a letter to JP Nadda at that time. What happened after that? Election Commission is a mere spectator of… pic.twitter.com/yJzfgp0uoH
यूपी की रायबरेली सीट का जिक्र करते हुए कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हमको भारी बहुमत वहां मिलने जा रहा है. हम निश्चित रूप से अमेठी को वापस लाने में कामयाब होंगे. ग्राउंड रिपोर्ट बहुत स्पष्ट हैं. हम उत्तर प्रदेश में बीजेपी की संख्या को बहुत कम कर देंगे. हमें उत्तर प्रदेश की कम से कम आधी सीटें मिलेंगी. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव सात चरण में करवाए जा रहे हैं.
#WATCH | Delhi: Congress General Secretary K.C. Venugopal says, "We will win Raebareli with a great majority and we will certainly bring back Amethi. Both the seats will be Congress'…The ground reports are very clear…We are going to reduce BJP's number very drastically in… pic.twitter.com/TSgC0pN9jI