Lok Sabha Election: दिल्ली की जिन 4 सीटों पर AAP लड़ेगी चुनाव, 2019 में हुआ था ऐसा हाल

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को तीन सीटें दी है. जिसमें चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. दिल्ली में सात लोकसभा सीट हैं.

By ArbindKumar Mishra | February 25, 2024 6:30 AM
an image

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा में सीट बंटवारे की घोषणा की जिसके तहत दिल्ली में AAP चार और कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी.

Lok Sabha Election: इन चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे में आम आदमी पार्टी को जो चार सीटें मिली हैं, उसमें दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और नयी दिल्ली लोकसभा शामिल हैं. इन चार सीटों पर आप लोकसभा चुनाव 2024 में अपने उम्मीदवार उतारेगी.

Lok Sabha Election: आप ने कांग्रेस को दिया तीन सीट

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को तीन सीटें दी है. जिसमें चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. दिल्ली में सात लोकसभा सीट हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीती थीं.

2019 लोकसभा चुनाव का रिजल्ट

दक्षिणी दिल्ली – 2019 के लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी की बड़ी जीत हुई थी. बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को कुल 687014 वोट मिले थे. जबकि दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा को कुल 319971 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार विजेंदर को कुल 164613 वोट मिले थे.

पश्चिमी दिल्ली – 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार परवेश साहब सिंह वर्मा को भारी जीत मिली थी. परवेश को कुल 865648 वोट मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के उम्मीदवार महाबल मिश्रा को 287162 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर आप के उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ को 251873 वोट मिले थे.

पूर्वी दिल्ली – 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने भारी अंतर से जीत दर्ज किया था. गंभीर को कुल 696156 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अरविन्दर सिंह लवली को कुल 304934 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर आप की उम्मीदवार आतिशी को कुल 219328 वोट मिले थे.

नयी दिल्ली लोकसभा – इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मिनाक्षी लेखी को कुल 504206 वोट मिले. जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को 247702 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ब्रिजेश गोयल को 150342 वोट मिले थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version