Lok Sabha Election : राहुल गांधी की नामांकन रैली में मुस्लिम लीग के झंडे को छिपाया गया, स्मृति ईरानी ने लगाया गंभीर आरोप
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने आज राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में उनकी जमकर क्लास लगाई. उन्होंने आरोप लगाया कि वे मुस्लिग लीग के साथ अपने संबंधों को छिपा रहे हैं.
By Rajneesh Anand | April 4, 2024 1:59 PM
Loksabha Election 2024 : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड जाकर उनपर जमकर हमला बोला है. स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने नामांकन रैली में मुस्लिम लीग के झंडे को जिस तरह छिपाया गया, वह कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के असली चेहरे को दर्शाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी मुस्लिम लीग के साथ अपने संबंधों को छुपाना चाहते हैं, उन्हें डर इस बात का है कि जब वे उत्तर भारत आकर मंदिरों में जाएंगे, तो मुस्लिग लीग के साथ अपने संबंधों पर क्या कहेंगे.
#WATCH | Wayanad, Kerala: Union Minister Smriti Irani says, "Muslim League flags were hidden in the Congress party nomination rally yesterday indicates that either Rahul Gandhi is ashamed of getting support from the Muslim League or when he visits North India and visits temples,… pic.twitter.com/lko6UVJ2dS
स्मृति ने कहा कि मैं वायनाड आकर आश्चर्यचकित हूं कि राहुल गांधी के संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन पीएफआई के साथ भी हैं. राहुल गांधी पीएफआई के राजनीतिक नेतृत्व से समर्थन ले रहे हैं, क्या यह काम संविधान के विरुद्ध नहीं है. आप सब इस बात को जानते हैं कि जब कोई नामांकन करता है तो उसे संविधान के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ लेनी होती है, फिर राहुल गांधी के संबंध पीएफआई के साथ कैसे हो सकते हैं. स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड में सनातन धर्म के खिलाफ बोलते हैं और उत्तर भारत आकर मंदिरों में जाते हैं.
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वायनाड सीट से 3 अप्रैल को नामांकन किया. नामांकन से पहले राहुल गांधी ने एक रोड शो भी किया था. इस रोड शो में उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद थी. इसी रोड शो के दौरान मुस्लिग लीग के झंडे को छिपाने का आरोप स्मृति ईरानी ने लगाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने यहां बड़ी जीत दर्ज की थी, जबकि गांधी परिवार के गढ़ मानी जाने वाली सीट अमेठी से उन्हें स्मृति ईरानी ने शिकस्त दे दी थी. राहुल गांधी ने इस बार फिर वायनाड से अपना पर्चा दाखिल किया है. इस संसदीय क्षेत्र में मुस्लिम आबादी अधिक है और इसे कांग्रेस का गढ़ भी माना जाता है.