Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में बीजेपी ने चुनावी घोषणापत्र के लिए कमेटी का गठन किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव घोषणापत्र समिति की घोषणा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को समिति का अध्यक्ष बनाया है. राजनाथ सिंह के अलावा कमेटी में 27 सदस्य होंगे. वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कमेटी का संयोजक बनाया गया है.
भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र समिति में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस समिति का अध्यक्ष, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संयोजक और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को सह-संयोजक बनाया गया है. बीजेपी महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस समिति के गठन को मंजूरी दी है. समिति में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर के अलावा पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कुछ पूर्व उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं.
BJP president JP Nadda announces the Election Manifesto Committee for the Lok Sabha Elections 2024.
— ANI (@ANI) March 30, 2024
The committee will be headed by Defence Minister Rajnath Singh. pic.twitter.com/EovdqOq74T
कमेटी में कई राज्यों के सीएम और पूर्व सीएम शामिल
घोषणा पत्र समिति में कई राज्यों के सीएम और पूर्व सीएम को जगह दी गई है. मुख्यमंत्रियों में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्रियों में शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे के नाम शामिल हैं. वहीं, समिति के अन्य सदस्यों में पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, राधामोहन दास अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा शामिल हैं.
27 सदस्यों के नामों का ऐलान
इसके अलावा कमेटी में पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा, किरेन रिजिजू, अश्विनी वैष्णव, हिमंता बिस्वा सरमा, वसुंधरा राजे, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, विष्णुदेव साय, शिवराज सिंह चौहान, रवि शंकर प्रसाद,सुशील मोदी,अनिल एंटनी, केशव प्रसाद मौर्य, राजीव चंद्रशेखर, विनोद तावड़े, राधामोहन दास, ओपी धनखड़, तारीक मंसूर समेत कई और नेताओं को शामिल किया गया है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की सात लिस्ट जारी कर चुकी है. बीजेपी ने 407 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
बीजेपी काफी समय से कर रही थी तैयारी
गौरतलब है कि बीजेपी बीते महीने से ही लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. पार्टी ने लोगों से सुझाव मांगने के लिए अलग-अलग इलाकों में रथ भी रवाना किए थे. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है. सूत्रों के मुताबिक इस बार का घोषणा पत्र गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. पार्टी का इस बार का घोषणा पत्र 2047 तक देश को विकसित बनाने की योजना पर भी आधारित होगा.
इसी हफ्ते बीजेपी ने की थी प्रभारियों की नियुक्ति
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयारी में जुटी है. पार्टी के इसी हफ्ते 13 राजोयों के लिए प्रभारियों और उप प्रभारियों की नियुक्ति की है. बीजेपी ने हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ को दिल्ली का प्रभारी नियुक्त किया है. जबकि अलका गर्जुर को दिल्ली का सह प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं डॉ दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है. संजीव चौरसिया को यूपी की कमान सौंपी है. रघुनाथ कुलकर्णी को अंडमान और निकोबार का सह प्रभारी बनाया गया है. नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, कैप्टन अभिमन्यु को असम, नलिन कुमार कटील को केरल का सह प्रभारी बनाया गया है.
Also Read: राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बनी भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति में झारखंड से अर्जुन मुंडा
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी