Lok Sabha Monsoon Session: संसद में हंगामा करने वाले कांग्रेस के चार लोकसभा सदस्यों को स्पीकर ने निलंबित कर दिया है. लोकसभा में कांग्रेस के चार सदस्यों मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, जोतिमणि और राम्या हरिदास को सदन तथा आसन की अवमानना के मामले में मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित किया गया.
सिर्फ मोदी जी और अमित शाह को चीयर करने की है अनुमति: टैगोर
निलंबित सांसदों में एक मनिकम टैगोर ने कहा है कि संसद में जनता के मुद्दों को उठाने की वजह से हमें संसद से निलंबित किया गया है. हम देश की जनता के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. सैकड़ों चीजें संसद में ले जाना वर्जित है. सिर्फ मोदी जी और अमित शाह जी को चीयर करने की अनुमति है.
स्पीकर के प्रति असम्मान दिखाने पर निलंबित हुए सांसद
सांसदों को रूल 374 के तहत स्पीकर के प्रति असम्मान दिखाने के लिए निलंबित किया गया है. विपक्षी दलों के सांसदों के हंगामे और नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित कर देना पड़ा.
15वें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ली शपथ
संसद के मानसून सत्र की कार्रवाई शुरू होने से पहले आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. द्रौपदी मुर्मू ने विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को पराजित किया है.
देश की सबसे युवा राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू
इसके साथ ही द्रौपदी मुर्मू देश की सबसे युवा और पहली आदिवासी राष्ट्रपति बन गयी हैं. इसके साथ ही वह इस सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुंचने वाली दूसरी महिला बन गयीं हैं. निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक साथ संसद भवन में आये.
संसद में पास हुआ इंडियन अंटार्कटिक बिल 2022
भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति को शपथ दिलायी. बता दें कि आज ही लोकसभा ने इंडियन अंटार्कटिक बिल, 2022 को पास किया. इस बिल के जरिये भारत को अंटार्कटिक में शोध करने की अनुमति मिल गयी. साथ ही भारत अंटार्कटिक इकोसिस्टम को संरक्षित भी करेगा.
महंगाई पर हुआ जोरदार हंगामा
इससे पहले शुक्रवार को राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही कई बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया था. संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने मुद्रास्फीति, महंगाई और दैनिक जरूरतों के सामानों पर जीएसटी की दरों में हुई वृद्धि के खिलाफ जोरदार हंगामा किया था.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी