बीजेपी के 370 सीट जीतने के दावे पर भी उठाया सवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी मतों की चोरी करती है. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर तंज करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में देश का बड़ा चुनाव, लोकसभा चुनाव 2024 होने वाला है. उसमें 90 करोड़ मतदाता हैं. ऐसे में 90 करोड़ मतों में से ये (बीजेपी) के लोग कितने मतों की चोरी करेंगे, ये सोचकर भी रुह कांप उठती है. केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी 370 सीटों पर जीत का दावा करती है तो सोचने वाली बात है कि इतना विश्वास इनमें कहां से आया.
यह ‘इंडिया’ अलाइंस की पहली और बहुत बड़ी जीत है- केजरीवाल
सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो कहते हैं कि बीजेपी को हराया नहीं जा सकता यह उनके लिए संकेत है कि भाजपा को एकता और रणनीति से हराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन में हम संगठित हो जाएं, तो बीजेपी को हम हरा सकते हैं. चंडीगढ़ में ये हमने कर के दिखाया है.
राहुल गांधी ने भी कसा बीजेपी पर तंज
इधर, चंडीगढ़ महापौर चुनाव परिणाम को सुप्रीम कोर्ट की ओर से पलटे जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा कि देश की सबसे बड़ी अदालत ने लोकतंत्र को निरंकुश भारतीय जनता पाटी के जबड़े से बचाया है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ एक मोहरा है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा है.
Read Also: Maratha Reservation: मराठा आरक्षण बिल पारित, समाजवादी पार्टी ने मांगा मुस्लिमों के लिए भी रिजर्वेशन