Lok Sabha : लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा- मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया, लेकिन फेल हुए पीएम मोदी
Lok Sabha : लोकसभा में राहुल गांधी ने बेरोजगारी की समस्या का मामला उठाया. सदन में उन्होंने यूपीए सरकार और एनडीए सरकार का जिक्र किया.
By Amitabh Kumar | February 3, 2025 2:36 PM
Lok Sabha : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा,” मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया था, लेकिन इसमें पीएम मोदी फेल साबित हुए.” राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान उन्होंने कहा,”राष्ट्रपति का अभिभाषण पिछले कुछ सालों में दिए गए अभिभाषणों की तरह ही था. हम बेरोजगारी की समस्या को सुलझा नहीं पाए हैं. मेरी इस बात से प्रधानमंत्री भी सहमत होंगे.” विपक्ष के नेता ने कहा, ”भले ही हम बढ़े हैं, लेकिन एक सार्वभौमिक समस्या जिसका हमने सामना किया है, वह यह है कि हम बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम नहीं हैं. न तो यूपीए सरकार और न ही आज की एनडीए सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट जवाब दिया है.”
राहुल गांधी ने कहा, ”हमारे पास बेहतरीन कंपनियां हैं जो उत्पादन को व्यवस्थित करने की कोशिश करती हैं. मूल रूप से हमने जो किया है, वह यह है कि हमने उत्पादन चीनियों को सौंप दिया है. मोबाइल फोन, भले ही हम कह रहे हैं कि हम इस मोबाइल फोन को भारत में बनाते हैं, यह सच नहीं है. यह फोन भारत में नहीं बना है. यह फोन भारत में असेंबल किया गया है. इस फोन के सभी चीजें चीन में बने हैं.
#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "…Even though we have grown, we've grown fast, growing slightly slower now but we are growing. A universal problem that we have faced is that we have not been able to tackle the problem of unemployment. Neither the UPA govt nor today's… pic.twitter.com/RIzjEusYv1
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने मेक-इन-इंडिया पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि भारत एक देश के रूप में “उत्पादन को व्यवस्थित करने” में विफल रहा है. मोबाइल (जो उनके हाथ में नजर आया) चीन में बना है और भारत में ही “असेंबल” किया गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि एनडीए सरकार का ‘मेक इन इंडिया’ का विचार अच्छा, लेकिन प्रधानमंत्री का इस दिशा में किया गया प्रयास विफल रहा है.
लोकसभा में बोले राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के OBC सांसद मुंह नहीं खोल सकते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि देश में असमानता और सामाजिक तनाव बढ़ रहा है.