VIDEO: सदन के अंदर दो घुसे आरोपी, मची खलबली

लोकसभा में बुधवार को दो आरोपियों से दर्शक दीर्घा से सदन में कूदकर हंगामा मचा दिया. दोनों आरोपियों ने सदन के अंदर स्मोक क्रैकर्स से धुआं छोड़ा फिर एक सीट से दूसरी सीट की तरफ कूदने लगे. दोनों आरोपियों में से एक लोकसभी अध्यक्ष की कुर्सी की तरफ जा रहा था.

By Pritish Sahay | April 24, 2024 3:28 PM
feature

लोकसभा में बुधवार को दो आरोपियों से दर्शक दीर्घा से सदन में कूदकर हंगामा मचा दिया. दोनों आरोपियों ने सदन के अंदर स्मोक क्रैकर्स से धुआं छोड़ा फिर एक सीट से दूसरी सीट की तरफ कूदने लगे. दोनों आरोपियों में से एक लोकसभी अध्यक्ष की कुर्सी की तरफ जा रहा था. हालांकि आनन-फानन में दोनों आरोपियों को सांसदों पकड़ा इस बीच सुरक्षा कर्मियों ने भी दोनों को काबू कर लिया. वहीं, घटना के बाद संसद भवन परिसर में दर्शकों का प्रवेश निलंबित कर दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version