एलपीजी सिलेंडर की एक्सपायरी डेट सिलेंडर की ऊपरी पट्टियों पर लिखी होती है. इन पट्टियों में एक कोड होता है, जो सिलेंडर के एक्सपायर होने की तारीख को दर्शाता है. इस कोड में चार अक्षरों का प्रयोग होता है: A, B, C, D और दो अंक होते हैं, जो वर्ष का संकेत करते हैं.
कोड का क्या होता है मतलब
इस कोड में चार अक्षरों (A, B, C, D) का मतलब महीने से है और अंक वर्ष को दर्शाते हैं।
A: जनवरी, फरवरी, मार्च
B: अप्रैल, मई, जून
C: जुलाई, अगस्त, सितंबर
D: अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
उदाहरण के लिए, अगर सिलेंडर पर “A-24” लिखा है, तो इसका मतलब है कि यह सिलेंडर साल 2024 में जनवरी से मार्च के बीच एक्सपायर हो जाएगा. वहीं, “D-27” का मतलब है कि यह सिलेंडर साल 2027 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच एक्सपायर होगा.
टेस्टिंग डेट होती है एक्सपायरी डेट
सिलेंडर पर जो एक्सपायरी डेट लिखी जाती है, वह असल में टेस्टिंग डेट होती है. इस तारीख को सिलेंडर को टेस्टिंग के लिए भेजा जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सिलेंडर अब भी उपयोग के लायक है या नहीं. एलपीजी गैस सिलेंडर की लाइफ आमतौर पर 15 साल की होती है. इस दौरान, सिलेंडर को दो बार टेस्टिंग के लिए भेजा जाता है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त