नैचुरल गैस से बनता है एलपीजी और सीएनजी
साथ ही ईंधन कंपनियां महीने की शुरुआत में अपने उत्पादों के दाम भी बदलाव करती है. ऐसे में शनिवार को सीएनजी और एलपीजी की कीमतों में तेजी आने का अनुमान है. गौरतलब हो कि 1 अक्टूबर की समीक्षा बैठक में नैचुरल गैस के दाम बढ़ सकते है. जानकारी हो कि एलपीजी और सीएनजी को नैचुरल गैस से ही बनाया जाता है.
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हुई थी घटौती
बता दें कि पिछले महीने 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में घटौती हुई थी. कीमत 36 रुपये घटाकर 1,976.50 रुपये कर दी गई थी. इन सिलिंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट और अन्य कमर्शियल काम में किया जाता है. मई माह के बाद यह कीमतों में चौथी बार कटौती थी. चार बार हुई कटौती में कुल मिलकर कीमतों में प्रति सिलेंडर 377.50 रुपये की कमी हुई है.हालांकि, घरेलू रसोई गैस एलपीजी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था.
Also Read: Congress Election: अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, कहा- ‘मैं खड़गे का प्रस्तावक बनूंगा’
क्या है पिछले महीने से कीमत?
बता दें कि पिछले महीने कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 100 रुपये तक की कमी की गई थी. जिसका असर देश के कई महानगरों में देखने को मिला था. दिल्ली में इंडेन सिलिंडर 91 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये तो वहीं मुंबई में 90.50 रुपये कीमत कम किए गए थे. अब इस त्योहारी सीजन में ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बार भी घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होगी.