खरीदें ट्रेन का टिकट, हर दिन मिलेगा 10 हजार रुपये का इनाम, मुंबई रेलवे का बड़ा ऐलान
Lucky Yatri Yojana: मध्य रेलवे की ओर से मुंबई लोकल ट्रेन में ट्रेवल करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. हर दिन की यात्रा को रोमांचक बनाने के लिए रेलवे की ओर से लकी यात्री योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत रेलवे में टिकट खरीद कर यात्रा करने वालों के 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. सप्ताह में एक बार बंपर इनाम के रूप में 50 हजार रुपये दिया जाएगा.
By Pritish Sahay | May 6, 2025 6:16 PM
Lucky Yatri Yojana: मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुंबई लोकल में यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है. लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले एक लकी यात्री को हर दिन 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. रेलवे की लकी यात्री योजना के तहत अब हर दिन एक भाग्यशाली टिकट धारक को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार और हर हफ्ते 50,000 रुपये का एक बंपर पुरस्कार दिया जाएगा.
कब से शुरू हो रही है योजना
मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करने वालों के लिए रेलवे की तरफ से शुरू की गई यह योजना अगले हफ्ते से शुरू होने वाला है. योजना को अगले आठ हफ्तों चालू रखा जाएगा. रेलवे की इस योजना का मकसद खास कर उन लोगों को टारगेट करना है जो बिना टिकट यात्रा करते हैं, जिससे रेलवे को नुकसान होता है. ऐसे में रेलवे का मकसद यात्रियों को टिकट के लिए प्रोत्साहित करना भी है.
रेलवे ने क्यों शुरु की यह योजना?
मध्य रेलवे का मकसद है बेटिकट यात्रियों की संख्या कर करना. ज्यादा से ज्यादा लोग टिकट लेकर लोकल ट्रेन की यात्रा करें, रेलवे इसपर फोकस कर रहा है. एक आंकड़े के मुताबिक मुंबई लोकल में हर दिन 4 से 5 हजार से भी ज्यादा यात्री बिना टिकट यात्रा करते हैं. ऐसे में योजना के लालच में ऐसे यात्री भी टिकट खरीदकर यात्रा करने को प्रेरित होंगे.
कैसे होगा विजेताओं का चयन
मध्य रेलवे ने बताया कि विजेताओं का चयन स्टेशनों पर टिकट जांच करने वाले कर्मचारी करेंगे. चयनित व्यक्ति को पुरस्कार की राशि लेने के लिए अपने पास टिकट रखनी होगी. टिकट दिखाने के बाद ही उन्हें पुरस्कार की राशि दी जाएगी. इस योजना में सभी भाग ले सकते हैं. मतलब दैनिक टिकट वाले या मासिक पास वाले दोनों तरह के यात्रा इस ड्रॉ में हिस्सा ले सकते हैं.