22 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल
राज्य में हो रही भारी बारिश को देखते हुए सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है कि 22 अगस्त को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. इसके साथ हर आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि भोपाल में भारी बारिश के चलते सभी स्कूल बंद रहेंगे.
Also Read: झारखंड में भारी बारिश के बाद जलप्रपातों की बढ़ी खूबसूरती, देखिए मन मोहती तस्वीरें
मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही है भारी बारिश
मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. खास कर राजधानी भोपाल में बारिश की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए मध्य प्रदशे के जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर है और जबलपुर में जल जमाव की स्थिति बन गयी है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने ली 22 लोगों की जान
भारी बारिश और बाढ़ से सबसे अधिक हिमाचल प्रदेश में तबाही हुई है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद लापता हुए पांच लोगों का रविवार को भी पता नहीं चल सका. शनिवार को वर्षा-संबंधित घटनाओं में 22 व्यक्तियों की मौत हुई, जबकि 12 घायल हुए हैं. बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान मंडी, कांगड़ा और चंबा जिलों से होने की खबर है.