Madhya Pradesh: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला व्यक्ति, बहादुर महिला ने बचाई जान, वीडियो वायरल

महिला आरक्षक ने रेलवे स्टेशन पर बड़ी फुर्ती से एक यात्री की जान बचा ली. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह यात्री चलती ट्रेन के नीचे आने वाला था लेकिन महिला आरक्षक ने हाथ पकड़कर उसे बाहर खींच लिया. बता दें कि पूरी घटना पश्चिम रेलवे के रतलाम रेलवे स्टेशन की है.

By Aditya kumar | January 26, 2023 6:12 PM
feature

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक बहादुरी का मामला सामने आया है. बता दें घटना है कि एक महिला आरक्षक ने रेलवे स्टेशन पर बड़ी फुर्ती से एक यात्री की जान बचा ली. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह यात्री चलती ट्रेन के नीचे आने वाला था लेकिन महिला आरक्षक ने हाथ पकड़कर उसे बाहर खींच लिया. बता दें कि पूरी घटना पश्चिम रेलवे के रतलाम रेलवे स्टेशन की है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यहां एक युवक प्लेटफार्म नंबर 2 पर चलती ट्रेन में चढ़ने केी कोशिश कर रहा था. इस दौरान वह ट्रेन से गिरकर लटकने लगा. मौके पर मौजूद महिला आरक्षक ने दौड़कर युवक की जान बचाई और उसे ट्रेन के गेट से सुरक्षित बाहर निकाला है. साथ ही उसे निकालने के बाद महिला आरक्षक ने उसे चांटे भी मारे.

बता दें कि यह घटना 22 जनवरी रविवार रात की है. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. साथ ही इस वीडियो को रतलाम रेल मंडल प्रबंधक ने भी ट्वीट किया है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 9 बजे जीआरपी रतलाम में पदस्थ महिला आरक्षक मंजू देवड़ा प्लेटफार्म ड्यूटी पर थीं. इस दौरान ट्रेन नंबर 14801 जोधपुर-इंदौर पहुंची थी, जब यह घटना हुई.

बता दें कि वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन स्टेशन से निकालने वाली है तभी एक आदमी अचानक ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है. साथ ही उस व्यक्ति के हाथ में एक बैग भी है. चलती ट्रेन में चढ़नेके क्रम में अचानक व्यक्ति का संतुलन बिगड़ जाता है और फिसलकर वह नीचे गिर जता है. वहीं मौजूद ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक स्वयं की परवाह किए बिना व्यक्ति को खींचकर बाहर निकालकर उसकी जान बचाई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version