‘महात्मा गांधी ने भी कहा था, अब कांग्रेस अप्रासंगिक हो चुकी है’, नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के पास मोदी और शाह के मुकाबले का कोई नेतृत्व नहीं है. Madhya Pradesh politics, narottam Mishra attack congress
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2020 1:54 PM
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के पास मोदी और शाह के मुकाबले का कोई नेतृत्व नहीं है. खुद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आज़ादी के आंदोलन के बाद कहा था कि अब कांग्रेस अप्रासंगिक हो चुकी है. अब उनके सारे सहयोगी दल कह रहे हैं. कांग्रेस और उसका नेतृत्व अप्रासंगिक हो गया है.
इनके(कांग्रेस) पास मोदी और शाह के मुकाबले का कोई नेतृत्व नहीं है। महात्मा गांधी ने आज़ादी के आंदोलन के बाद कहा था कि अब कांग्रेस अप्रासंगिक हो चुकी है और अब उनके सारे सहयोगी दल कह रहे हैं। कांग्रेस और उसका नेतृत्व अप्रासंगिक हो गया है: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा pic.twitter.com/9kz6MK5c40
कुछ दिन पहले नरोत्तम मिश्रा ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की सरकार सबसे भ्रष्ट थी. कई रिपोर्टों के माध्यम से ये बात सामने आई है. सूबे में नक्सलियों के प्रभाव के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान नक्सल गतिविधियों में काफी कमी आई है.