Kubereshwar Dham में अनुमान से ज्यादा आ गई भीड़
पुलिस का कहना है कि Kubereshwar Dham में अनुमान से ज्यादा भीड़ आ गई थी. अनुमान 2 लाख भक्तों के आने का था, लेकिन पहुंच गए 10 लाख लोग. यह आयोजन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कराया है. उन्होंने प्रशासन पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया है और सरकार के कहने पर इस कार्यक्रम को फिलहाल रोक दिया है. बताया जाता है कि जलगांव के रहने वाले विवेक विनोद भट्ट का 3 साल का बेटा भीड़ में फंस गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. बच्चा Cerebral Palsy बीमारी से जूझ रहा था. उसे लेकर काफी दूर पैदल चलना पड़ा था क्योंकि भोपाल इंदौर स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लगा था. करीब 30 हजार वाहन वहां फंस गए थे. जाम के कारण बच्चे की स्थिति बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई.
भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे 75 लोग हुए बीमार
दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मालेगांव की मंगला बाई की मौत भी बीमारी से हुई है. भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी, जिससे 75 लोग बीमार पड़ गए हैं. सिहोर के एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि हमें दो मौतों की जानकारी मिली है. एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इमरजेंसी मेडिकल सेवा 24 घंटे जारी है. वहीं छत्तीसगढ़ के भिलाई, राजस्थान के गंगापुर और महाराष्ट्र के बुलधाणा की तीन महिलाएं लापता हो गई हैं. जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी 15,000 स्वयंसेवकों के साथ भीड़ को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले साल भी इंदौर-भोपाल हाईवे पर जाम की वजह से कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में आने वाले थे, लेकिन अव्यवस्था की खबर के बाद कार्यक्रम रद्द कर दिया.
कौन हैं पंडित प्रदीप मिश्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा अपने भजनों के लिए प्रसिद्ध हैं. वह मध्य प्रदेश के सीहोर के रहने वाले हैं. पंडित प्रदीप टीवी शो में शिव महापुराण कथा के वीडियो प्रसारित करते हैं. उनके भजन फेसबुक और यूट्यूब पर भी उपलब्ध हैं. सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक लाखों की संख्या में हैं.