मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 39 उम्मीदवारों की सूची जारी, देखें लिस्ट
मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. बता दें कि बीजेपी की ओर से मध्य प्रदेश के 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी है.
By Aditya kumar | August 17, 2023 4:32 PM
Madhya Pradesh Vidhansabha Election BJP Candidate List : मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. बता दें कि बीजेपी की ओर से मध्य प्रदेश के 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के 21 विधानसभा सीटों के लिए भी बीजेपी की ओर से अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है. जानकारी हो कि मध्य प्रदेश के कुल 230 सीटों के लिए इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने है. आइए देखते है बीजेपी ने अपने किन 39 सीटों पर अपने किस उम्मीदवार पर भरोसा जताया है.
BJP releases the first list of 39 candidates for the upcoming Madhya Pradesh Assembly Elections. pic.twitter.com/7xdtQFxz9M
बता दें कि बीते दिन बुधवार को बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में हुई थी, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए गहन चर्चा हुई. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी के नेता मौजूद थे. बैठक के ठीक अगले दिन दो राज्यों के विधानसभा के चुनाव के लिए अब पार्टी के अपने कुछ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.