Maha Kumbh Vande Bharat Train : 15, 16 और 17 फरवरी को प्रयागराज के रास्ते स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चल रही है. उत्तर रेलवे महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह फैसला रेलवे ने लिया है. नयी दिल्ली और वाराणसी के बीच (प्रयागराज के रास्ते) वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वंदे भारत स्पेशल ट्रेन संख्या 02252 नयी दिल्ली से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करेगी. दोपहर 12.00 बजे प्रयागराज होते हुए 2.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि वापसी में ट्रेन संख्या 02251 वाराणसी से दोपहर 3.15 बजे चलेगी और शाम 5.20 बजे प्रयागराज होते हुए रात को 11.50 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे ने वीकेंड में महाकुंभ मेले में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया है.
महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन
कई राज्यों से महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें चल रहीं हैं. 13 जनवरी से रेलवे की स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया. यह ट्रेनें प्रयागराज के आठ रेलवे स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, छिवकी, झूंसी, रामबाग, प्रयाग और फाफामऊ से मिल रहीं हैं. यहीं पर यात्रियों को उतरने की सुविधा दी जा रही है. देशभर से लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 Crowd: महाकुंभ जानेवाले यात्रियों का उमड़ा सैलाब, इस ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं
कब तक रहेगा महाकुंभ मेला
महाकुंभ मेला दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है. 2025 में यह भव्य आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किया गया है. विदेश से भी यहां लोग पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें : महाकुंभ जाने की होड़: श्रद्धालुओं की बेकाबू भीड़ से बक्सर स्टेशन पर मची अफरातफरी, आस्था के आगे व्यवस्था बेबस