Maha rally: सीएम की गिरफ्तारी और अकाउंट फ्रीज के विरोध में 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला में महारैली

Maha rally: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की संयुक्त पीसी में कहा गया कि INDIA गठबंधन देश को बचाने के लिए 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेगा. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने यह जानकारी दी है.

By Aditya kumar | March 24, 2024 2:26 PM
an image

Maha rally: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी और दिल्ली कांग्रेस विरोध कर रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की संयुक्त पीसी में कहा गया कि INDIA गठबंधन देश को बचाने के लिए 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेगा. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने यह जानकारी दी है. वहीं, दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि विपक्ष को समान मौके नहीं दिए जा रहे, कांग्रेस के खातों पर रोक हैं, मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि 31 मार्च की महारैली ‘राजनीतिक’ नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र को बचाने, केंद्र के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का आह्वान है.

31 मार्च को रामलीला मैदान में महारैली

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (55) को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उक्त घोषणा की गई है. इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (I.N.D.I.A.) के घटक ‘आप’ और कांग्रेस ने यहां एक प्रेस वार्ता में रैली का ऐलान किया. आप की दिल्ली ईकाई के संयोजक राय ने कहा, “ देश में जो हो रहा है उसके खिलाफ हम 31 मार्च को रामलीला मैदान में महारैली करेंगे. इस रैली में ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व शामिल होगा.”

‘विपक्षी दलों को समान अवसर नहीं दिए जा रहे’

गोपाल राय ने कहा, “लोकतंत्र और देश खतरे में है. देश के हितों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल सभी दल यह महारैली करेंगे.” दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों को समान अवसर नहीं दिए जा रहे हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के खातों को ‘फ्रीज’ (लेनदेन पर रोक) किए जाने और मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “ 31 मार्च की महारैली न सिर्फ एक राजनीतिक रैली होगी बल्कि देश के लोकतंत्र को बचाने और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का भी आह्वान करेगी.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version