Ujjain Mahakal Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उज्जैन में श्री महाकाल लोक राष्ट्र को समर्पित किया. यहां उन्होंने रिमोट द्वारा रक्षा सूत्र से बने शिवलिंग से पर्दा हटाया. श्री महाकाल लोक परियोजना का पहला चरण तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाएं प्रदान करके मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों के अनुभव को स्मरणीय बनाने में सहायता प्रदान करेगा.
उज्जैन भारत के केंद्र में: पीएम मोदी
पीएम मोदी उज्जैन में सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया. उज्जैन में सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ज्योतिषीय गणनाओं में उज्जैन न केवल भारत का केंद्र रहा है, बल्कि ये भारत की आत्मा का भी केंद्र रहा है. उन्होंने कहा कि जब भारत का भौगोलिक स्वरूप आज से अलग रहा होगा तब से ये माना जाता है कि उज्जैन भारत के केंद्र में हैं.
उज्जैन में स्वयं भगवान कृष्ण ने भी आकर ग्रहण की थी शिक्षा
पीएम मोदी ने कहा कि उज्जैन वो नगर है, जो हमारी पवित्र सात पुरियों में से एक गिना जाता है. ये वो नगर है जहां स्वयं भगवान कृष्ण ने भी आकर शिक्षा ग्रहण की थी। उज्जैन ने महाराजा विक्रमादित्य का वो प्रताप देखा है जिसने भारत के नए स्वर्णकाल की शुरुआत की थी.
उज्जैन के क्षण-क्षण में सिमटा हुआ है इतिहास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उज्जैन के क्षण-क्षण में इतिहास सिमटा हुआ है. कण-कण में आध्यात्म समाया हुआ है और कोने-कोने में ईश्वरीय ऊर्जा संचारित हो रही है. उन्होंने कहा कि भारत का ये सांस्कृतिक दर्शन एक बार फिर शिखर पर पहुंचकर विश्व के मार्गदर्शन के लिए तैयार हो रहा है.
सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए जरूरी है, राष्ट्र अपने सांस्कृतिक उत्कर्ष को छुए
पीएम मोदी ने कहा कि किसा राष्ट्र का सांस्कृतिक वैभव इतना विशाल तभी होता है, जब उसकी सफलता का परचम विश्व पटल पर लहरा रहा होता है. सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए ये जरूरी है कि राष्ट्र अपने सांस्कृतिक उत्कर्ष को छुए, अपनी पहचान के साथ गौरव से सर उठाकर खड़ा हो.
पीएम ने सोमनाथ, केदारनाथ और बद्रीनाथ का भी किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि सोमनाथ में विकास के कार्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. उत्तराखंड में बाबा केदार के आशीर्वाद से केदारनाथ, बद्रीनाथ तीर्थ क्षेत्र में विकास के नए अध्याय लिखे जा रहे हैं.
काशी में विश्वनाथ धाम भारत की संस्कृति का बढ़ा रहा गौरव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में भारत ने गुलामी की मानसिकता से मुक्ति और अपनी विरासत पर गर्व जैसे पंच प्राण का आहृवान किया है. इसलिए आज अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरी गति से हो रहा है. काशी में विश्वनाथ धाम भारत की संस्कृति का गौरव बढ़ा रहा है.
आजादी के बाद पहली बार खुला करतारपुर साहिब
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार चार धाम प्रोजेक्ट के जरिए हमारे चारों धाम ऑल वेदर रोड से जुड़ने जा रहे हैं.आजादी के बाद पहली बार करतारपुर साहिब खुला है.
भारत की दिव्यता पूरे विश्व के लिए शांति के मार्ग प्रशस्त करेगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाकाल के आशीर्वाद से भारत की भव्यता पूरे विश्व के विकास के लिए नई संभावनाओं को जन्म देगी. भारत की दिव्यता पूरे विश्व के लिए शांति के मार्ग प्रशस्त करेगी.
Also Read: Ujjain Mahakal Corridor: PM मोदी ने महाकाल मंदिर में की पूजा-अर्चना, यहां देखें तस्वीरें
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी