Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आम दिनों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को शाम आठ बजे तक 1.35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई.
मेला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को शाम आठ बजे तक 1.35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया, जबकि 13 जनवरी से अभी तक कुल 54.31 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं.
देश के कोने-कोने से लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. सड़कों पर जनसैलाब उमड़ रहा है. ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्री धक्का-मुक्की करते नजर आए.
महाकुंभ मेला में पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशनों में भारी भीड़ जमा हो रही है. प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली. फर्श पर बैठकर लोग संगम पहुंच रहे हैं.
प्रयागराज में भीड़ का क्या आलम है, इसका एक नजारा ड्रोन से ली गई यह तस्वीर पेश कर रही है.
प्लेटफॉर्म में हजारों यात्री ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे हैं. ट्रेन के आते ही भारी संख्या में भीड़ अंदर जाने के लिए दौड़ पड़ती है.
महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु अपने मूल स्थानों पर लौटने के लिए प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर जमा हुए हैं.
भारी भीड़ के कारण कई यात्रियों की तबीयत खराब हो जा रही है. ऐसे ही एक यात्री की देखभाल करती पुलिस
सड़क के रास्ते से भी कुंभ में लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसा लगता है सड़कों पर मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा हो.
ट्रेन में सीधी एंट्री नहीं होने पर एक यात्री ने ने आपातकालीन खिड़की से ट्रेन में प्रवेश करने की कोशिश करता नजर आया.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला के दौरान कई श्रद्धालु संगम पर नाव की सवारी भी कर रहे हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी